S. Jaishankar Pakistan Visit : SCO समिट के लिए पहुंचे पाकिस्तान, नवाज शरीफ ने पीएम मोदी पर कही बड़ी बात
- Neha Nirala
- October 15, 2024
S. Jaishankar Pakistan Visit : भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद (Islamabad) पहुंचे। ये किसी वरिष्ठ भारतीय मंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों ने नूर खान एयरबेस (Noor Khan Airbase) पर जयशंकर का स्वागत किया।
भारत-पाकिस्तान के खराब संबंधों के बीच हो रहा दौरा
जानकारी के मुताबिक पिछले करीब 9 सालों में यह पहला मौका है जब भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर पहुंचे हों। जयशंकर की ये यात्रा ऐसे समय में हुई है जब कुछ समय पहले ही पाकिस्तान (Pakistan) ने फिर से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का मुद्दा उठाया था और पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच संबंध खराब बने हुए हैं।
आखिरी बार सुषमा स्वराज ने किया था पाकिस्तान दौरा
बता दें पाकिस्तान जाने वाली आखिरी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) थीं। वे अफगानिस्तान में एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिसंबर 2015 में इस्लामाबाद गई थीं। गौरतलब है कि पाकिस्तान 15-16 अक्टूबर को 2 दिवसीय एससीओ काउंसिल ऑफ हेड्स ऑफ गवर्नमेंट (CHG) शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
एससीओ समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे एस जयशंकर
एस जयशंकर की इस यात्रा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय (Minister of External Affairs India) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि एससीओ सीएचजी बैठक सालाना आयोजित की जाती है और संगठन के व्यापार और आर्थिक एजेंडे पर केंद्रित होती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत एससीओ प्रारूप में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है, जिसमें एससीओ ढांचे के अंदर विभिन्न तंत्र और पहल शामिल हैं।
Landed in Islamabad to take part in SCO Council of Heads of Government Meeting. pic.twitter.com/PQ4IFPZtlp
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) October 15, 2024
जयशंकर ने कहा था- पाकिस्तान से अच्छे संबंध रखना चाहेगा भारत
जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा इसलिए भी भारत के लिहाज से महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे नई दिल्ली की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में देखा जा रहा है। एक कार्यक्रम में अपने हालिया संबोधन में जयशंकर ने कहा था किसी भी पड़ोसी की तरह, भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध (India-Pakistan Relations) रखना चाहेगा। लेकिन सीमा पार आतंकवाद को नजरअंदाज करने और इच्छाधारी सोच में लिप्त रहने से ऐसा नहीं हो सकता।
नवाज शरीफ बोले- पीएम मोदी आते तो ज्यादा अच्छा होता
वहीं भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की यात्रा को लेकर पाकिस्तान के पूर्व पीएम शरीफ ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध हों। अगर पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पाकिस्तान आते तो अच्छा होता। नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार होगा और पीएम मोदी के साथ बैठकर बातचीत करने का अवसर मिलेगा।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..