Dark Mode
  • day 00 month 0000
Resident Doctors Strike : रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, सीनियर डॉक्टर्स ने कर दी 'शिकायत'

Resident Doctors Strike : रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, सीनियर डॉक्टर्स ने कर दी 'शिकायत'

Resident Doctors Strike : इन दिनों एक तरह त्यौहारी सीजन चल रहा है, दूसरी तरफ मौसमी बीमारियों (Seasonal Diseases) का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। इस बीच अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स (Resident Doctors) एक बार फिर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आज लगातार तीसरे दिन भी रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है। जानकारी के मुताबिक स्टाइपेंड (Stipend) बढ़ाने, सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। इसके चलते रेजिडेंट्स ने पूरी तरह कार्य बहिष्कार (Work Boycott) किया हुआ है। इससे ओपीडी-आईपीडी के अलावा इमरजेंसी में आ रहे मरीजों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

सीनियर डॉक्टर्स ने की रेजिडेंट्स का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग

उधर रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर सीनियर डॉक्टर्स में भी नाराजगी देखी जा रही है। बार-बार हड़ताल से मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सीनियर डॉक्टर्स एसएमएस मेडिकल कॉलेज (SMS Medical College) के प्रिंसिपल को पत्र लिखा है और बार-बार हड़ताल करने वाले रेजिडेंट्स का रजिस्ट्रेशन (Registration) निरस्त करने की मांग की है। इसमें रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रैक्टिस शुरू करने से पहले भरे जाने वाले शपथ-पत्र का हवाला दिया गया है। दरअसल रेजिडेंट डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से मरीजों के इलाज का पूरा भार सीनियर डॉक्टर्स पर आ जाता है। वहीं कई बार रेजिडेंट्स गैर-वाजिब मांगें पूरी करवाने को लेकर भी हड़ताल पर चले जाते हैं। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सीनियर डॉक्टर्स का कहना है कि ड्यूटी जॉइन करते समय रेजिडेंट डॉक्टर्स एक शपथ पत्र भी देते हैं, जिसमें हड़ताल और धरना-प्रदर्शन नहीं करने की शपथ ली जाती है। इसके बावजूद रेजिडेंट डॉक्टर्स आए दिन अपनी मांगोंं को लेकर हड़ताल कर देते हैं।

 

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मिला मंकीपॉक्स संदिग्ध, चिकित्सा विभाग हुआ अलर्ट

Resident Doctors Strike : रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, सीनियर डॉक्टर्स ने कर दी 'शिकायत'

डेंगू और मौसमी बीमारियों की वजह से ओपीडी में बढ़ी मरीजों की संख्या

बता दें इन दिनों मौसम लगातार बदल रहा है। वहीं डेंगू का प्रकोप (Dengue Outbreak in Rajasthan) भी प्रदेश में देखने को मिल रहा है। ऐसे में ओपीडी में काफी संख्या में रोजाना मरीज आ रहे हैं। वहीं रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल से कम जरूरी ऑपरेशन्स को फिलहाल टाल दिया गया है और अभी सिर्फ जरूरी ऑपरेशन ही किए जा रहे हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?