Rajasthan News : CS सुधांश पंत बुलाए जा सकते हैं दिल्ली, नए मुख्य सचिव की दौड़ में ये चेहरे शामिल
- Neha Nirala
- October 28, 2024
Rajasthan News : प्रदेश में लंबे समय से भले ही तबादलों पर रोक लगी हुई है, लेकिन सरकार प्रशासनिक व्यवस्था सुधारने के नाम पर अधिकारियों को इधर-उधर तो कर ही रही है। वहीं अब राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी (Rajasthan Bureaucracy) से जुड़ी ऐसी खबर आई है, जिसने राजस्थान से लेकर दिल्ली तक हलचल मचा दी है।
दिवाली बाद राजस्थान को मिल सकता है नया मुख्य सचिव
दरअसल सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि दिवाली के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव सुधांश पंत (CS Sudhansh Pant) को वापस दिल्ली बुलाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में सुधांश पंत (IAS Sudhansh Pant) को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, जबकि राजस्थान की कमान किसी दूसरे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को दी जा सकती है। इसे लेकर 2 आईएएस अधिकारियों के नाम दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं। इसमें एक नाम वरिष्ठ आईएएस संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) का है। ये राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में केंद्र सरकार में राजस्व सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- एक टिकट से हरियाणा और राजस्थान में मचा घमासान, रोड़वेज बसों में कट रहे ताबड़तोड़ चालान
रजत कुमार मिश्रा का भी नाम दौड़ में शामिल
इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस रजत कुमार मिश्रा (IAS Rajat Kumar Mishra) का नाम भी राजस्थान के नए मुख्य सचिव की दौड़ में शुमार होने की चर्चाएं हैं। रजत कुमार मिश्रा भी राजस्थान कैडर (Rajasthan Cadre) से ही आते हैं और ये 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में रजत कुमार मिश्रा केंद्र में उर्वरक विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत हैं। सूत्रों की मानें तो जिन दोनों वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम राजस्थान के मुख्य सचिव की दौड़ में हैं, वे दोनों ही राजस्थान कैडर से ही हैं।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: एनसीआर क्षेत्र में केवल दो घंटे ही ग्रीन पटाखों की अनुमति
सीएमओ के एक अधिकारी को भी हटाने की चर्चाएं
वहीं इससे आगे की चर्चाओं की बात करें तो माना यह भी जा रहा है कि ब्यूरोक्रेसी के इस पोस्टमार्टम में राजस्थान सीएमओ (Rajasthan CMO) के एक अधिकारी को भी हटाया जा सकता है। दरअसल इस आइएएस अधिकारी की हरकतों की वजह से पिछले काफी लंबे समय से ये ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में अब जब कभी भी ब्यूरोक्रेसी में फेरबदल की प्रक्रिया शुरू होगी, तो उनमें इन अधिकारी का नाम भी शामिल हो सकता है।
ये भी पढ़ें- CM भजनलाल शर्मा का जर्मनी का दौरा, यूरोपीय निवेशकों को किया आमंत्रित
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..