Rising Rajasthan Summit: CM भजनलाल शर्मा का जर्मनी का दौरा, यूरोपीय निवेशकों को किया आमंत्रित
- Renuka
- October 15, 2024
Rising Rajasthan Summit: मुख्यमंत्री(CM) भजनलाल शर्मा का 6 दिवसीय जर्मनी के दौरे पर है। ‘राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 के तहत राज्य में निवेश बढ़ाने के मकसद से यूरोप के निवेशकों और कंपनियों से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल 14 अक्टूबर से जर्मनी के दौरे पर है। वहीं साथ ही उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मौजूद रही। इस दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने बवेरिया राज्य चांसलरी के प्रमिख और संघीय मामलों के राज्य मंत्री डॉ. फ्लोरियन हरमन के साथ म्यूनिख में मुलाकात की है। वहीं बैठक के दौरान सीएम ने जर्मनी को 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024' का पार्टनर कंट्री बनने के लिए आमंत्रित भी किया है।
बवेरिया का कार्यालय स्थापित करने का किया अनुरोध
सीएम भजनलाल शर्मा ने डॉ. हरमन से मुलाकात की । और राजस्थान में जर्मनी के बवेरिया राज्य और राजस्थान के बीच पार्टनरशिप स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। जिसमें अक्षय ऊर्जा पर विशेष जोर दिया जाएगा । साथ भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में एक बवेरिया का कार्यालय स्थापित करने को लेकर भी बात की है। वहीं बैठक में राजस्थान के बीच स्किल्ड मैनपावर की आवश्यकताओं को पूरा करने को लेकर चर्चा भी की है।
‘राइजिंग राजस्थान' ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 क्या है?
राजस्थान भारत के औधोगिक और निवेश के दृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका उद्देश्य देश-विदेशों के निवेशकों को निवेश के प्रति प्रोत्साहित करना है। ताकि राजस्थान औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित बन सके ।
इस समिट का मुख्य उद्देश्य
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य उद्यमियों को अधिकाधिक संख्या में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है । यह समिट बुनियादी ढांचे के विकास, नवीकरणीय ऊर्जा और निवेशक-अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने पर जोर देता है। साथ ही राज्य के वैश्विक और घरेलू निवेशकों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप को स्थापित कर रहा है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..