लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं,आपके लोन की EMI पर भी पड़ेगा इसका सीधा असर
- Chhavi
- October 9, 2024
दिल्ली।
रिजर्व बैंक ने लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. दुनिया भर में चल रही उठापटक, जियो पॉलिटिकल टेंशन के बीच आज रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को बाजार और अर्थशास्त्रियों की उम्मीद के मुताबिक ही 6.5% पर बरकरार रखा है. रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि 7, 8 और 9 अक्टूबर के दौरान हुई मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में MPC ने 5:1 मत से पॉलिसी रेट्स में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. MPC सर्वसम्मति से तय रुख में बदलाव करने का फैसला किया है और इसे न्यूट्रल करने का फैसला किया है.रिजर्व बैंक गवर्नर ने कहा कि MPC ने विकास को सपोर्ट देते हुए लक्ष्य के मुताबिक महंगाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मतदान किया, खरीफ की बुआई, मिट्टी की अच्छी नमी के कारण फूड इंफ्लेशन का दबाव कुछ हद तक कम हो सकता है.
नॉन फूड बैंक लोन में विस्तार के कारण निजी निवेश में तेजी जारी
शक्तिकांता दास ने कहा कि ऐसा लगता है कि कोर महंगाई निचले स्तर पर पहुंच गई है, ग्रामीण मांग बढ़ रही है, जबकि शहरी मांग स्थिर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि नॉन फूड बैंक लोन में विस्तार के कारण निजी निवेश में तेजी जारी है.सर्विस एक्सपोर्ट्स ग्रोथ को सपोर्ट कर रहा है. भारत की ग्रोथ स्टोरी बरकरार है, क्योंकि फंडामेंटल ड्राइवर गति पकड़ रहे हैं. कृषि उत्पादन, ग्रामीण मांग में सुधार के कारण निजी खपत की संभावनाएं अच्छी दिख रही हैं. बजट के मुताबिक ही केंद्र और राज्यों के सरकारी खर्च में तेजी आने की उम्मीद है.
सीधे आपकी EMI पर रेपो रेट का असर
आरबीआई की एमपीसी मीटिंग हर दो महीने में होती है और इसमें आरबीआई गवर्नर समेत 6 सदस्य महंगाई जैसे अन्य मुद्दों और नियमों में बदलाव पर बातचीत और विचार- विमर्श करते हैं। रेपो रेट का सीधा कनेक्शन बैंक से लोन (Home Loan, Personal Loan, Auto Loan) लेने वाले ग्राहकों से होता है। रेपो रेट कम होने से लोन की EMI घट जाती है और अगर रेपो रेट बढ़ती है तो आपकी ईएमआई बढ़ जाती है यानी आम लोगों को महंगाई का झटका लगता है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..