Champions Trophy 2025: भारत को बुलाने के लिए फिर गिड़गड़ाया पाकिस्तान, क्या भारत अब जायेगा पाकिस्तान ?
- Ashish
- October 20, 2024
Champions Trophy: क्या चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम पाकिस्तान जा सकती है? क्योंकि पाकिस्तान भारत को बुलाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रहा है। भारत को बुलाने के लिए हर दिन नए-नए प्रोपजल भी दे रहा है। पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से बात कर एक सुझाव दिया है। पीसीबी का कहना है कि अगर भारत पाकिस्तान में नहीं रुकना चाहता तो वह मैचों के बीच नई दिल्ली या चंडीगढ़ लौट सकता है। मालूम हो कि पीसीबी पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वो इस टूर्नामेंट को देश से बाहर ले जाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि, उसे इस बात का अंदाजा है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर सकता है।
BCCI ने अपने रुख में साफ कर दिया है कि चैंपियन ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान दौरा भारत सरकार की मंजूरी पर निर्भर करता है अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है तो टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल (Hybrid Model) में आयोजित होने को सम्भावना है क्योंकि ब्रॉडकास्टर (Broadcaster) भारत की अनुपस्थिति पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं है पीसीबी किसी भी तरह से भारत के सभी मैच पाकिस्तान में ही करना चाहता है इसलिए उस ने BCCI को नया प्रोपजल दिया है
पीसीबी ने बीसीसीआई को मौखिक से सुझाव दिया है कि भारतीय टीम लाहौर में मैच खेल कर नई दिल्ली, चंडीगढ़ या मोहाली में शिविर लगा सकती है और अपने मैचों के लिए विशेष उड़ान का इस्तेमाल करके लाहौर जा सकती है। पीसीबी ने BCCI को लिखित में कोई सुझाव नहीं दिया है। सूत्र ने कहा, हां यह सच है कि इन विकल्पों पर अधिकारियों के बीच मौखिक रूप से चर्चा हुई है ताकि भारत के सभी मैच पाकिस्तान में खेलना सुनिश्चित हो सके।
पीसीबी ने साथ ही भारत के मुकाबले लाहौर में रखने की योजना बनाई है जिससे उसे लॉजिस्टिक्स दिक्कत ना हो। पीसीबी का हालांकि, कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही होगा। ऐसी भी चर्चा चली थी कि भारत के टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने पर खिताबी मुकाबला कहीं और कराया जा सकता है, लेकिन पीसीबी ने ऐसी किसी भी संभावना से साफ इनकार किया है।
बीसीसीआई हाईब्रिड मॉडल की मांग कर सकता है
बीसीसीआई आईसीसी हाईब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के बजाय श्रीलंका या दुबई में कराने की मांग कर सकता है। पिछले साल एशिया कप का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत हुआ था जिसमें भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे। श्रीलंका ने इस तरह एशिया कप के नौ मैचों की मेजबानी की थी, जबकि पाकिस्तान सिर्फ चार मैच ही आयोजित कर सका था।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (122)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..