Dark Mode
  • day 00 month 0000
Numerology: जाने मूलांक 2 के बारे में, कैसी होगी आर्थिक स्थिति, नौकरी व पैसा

Numerology: जाने मूलांक 2 के बारे में, कैसी होगी आर्थिक स्थिति, नौकरी व पैसा

आप में से अधिकांश लोग मूलांक के बारे में जानते ही होंगे, अगर नहीं तो हम आपको बता दें - जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 2.11.20 या 29 तारीख को हुआ है, तो उनका मूलांक 2 होगा। अगर आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी महीने की 2.11.20 या 29 तारीख को हुआ है, तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए!

 

मूलांक 2 के बारे में चर्चा करते हैं। मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा है, और चंद्रमा को तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है, मूलांक 2 से संबंधित लोग बहुत ही कल्पनाशील, भावुक, दयालु और सरल स्वभाव के होते हैं। ये न तो एक काम पर ज्यादा देर तक टिक सकते हैं और न ही ज्यादा देर तक सोच सकते हैं। इनमें रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है। ये जन्मजात कलाकार होते हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, गायिका अलका याग्निक और आशा पारेख आदि मूलांक 2 के अच्छे उदाहरण हैं। ये मूल रूप से बुद्धिजीवी होते हैं। इन लोगों का दिमाग ज्यादा मजबूत और स्वस्थ होता है, यही वजह है कि ये समाज के लिए अच्छे प्रेरक साबित होते हैं। आचार्य श्रीराम शर्मा और ओशो आदि इस बात के अच्छे उदाहरण हैं। इनके मन में प्रतिदिन नए-नए विचार आते रहते हैं, जिन्हें ये मूर्त रूप देने का प्रयास करते रहते हैं।

 

सामान्यतः मूलांक 2 वाले लोग शारीरिक रूप से मजबूत नहीं होते। इनमें आत्मविश्वास की कमी होती है, जिसके कारण ये कोई भी निर्णय तुरंत नहीं ले पाते। सौन्दर्य के प्रति इनकी रुचि परिष्कृत होती है। इन्हें प्रेम और सौन्दर्य के क्षेत्र में विशेषज्ञ कहा जा सकता है। ये दूसरों को मंत्रमुग्ध करने की कला में पारंगत होते हैं। किसी अजनबी को अपना बनाना इनके लिए आसान काम होता है। स्वभाव से शंकालु होने के बावजूद ये दूसरों के हितों का पूरा ध्यान रखते हैं। किसी को सीधे तौर पर न कहना इनके स्वभाव में नहीं होता। ये दूसरों के मन की बात जानने में पारंगत होते हैं।

 

यदि मूलांक 2 वाले लोगों की शिक्षा की बात करें, तो आमतौर पर ये लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हैं। अपनी शानदार कल्पना शक्ति के कारण ये लोग अच्छा करते देखे गए हैं, लेकिन भय, भ्रम और परिवर्तनशील स्वभाव के कारण कभी-कभी इनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती देखी गई है, जिसके कारण इनकी पढ़ाई अधूरी रह जाती है। अर्थात् वांछित योग्यता प्राप्त न कर पाने के कारण ये अपनी शिक्षा से भी असंतुष्ट देखे गए हैं।

 

यदि इनकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो सामान्यतः मूलांक 2 वाले व्यक्तियों में धन संचय करने की आदत होती है। धन पाकर और उसे संचित करके ये प्रसन्न होते हैं। इसलिए सामान्यतः इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती है। धन कमाने की योजना बनाने में ये माहिर होते हैं।

 

यदि इनके संबंधों की बात करें तो सामान्यतः ये भाइयों में सबसे बड़े नहीं होते, कोई न कोई इनसे बड़ा होता है। भाई-बहनों से इनके संबंध अच्छे होते हैं, हां ये बात और है कि कभी-कभी भाई-बहनों से कुछ मतभेद हो जाते हैं लेकिन जल्द ही संबंध सुधर भी जाते हैं। मित्रों के साथ इनका व्यवहार स्थिर नहीं होता, यद्यपि ये अपने मित्रों से बहुत प्रेम करते हैं लेकिन अत्यधिक प्रेम और हस्तक्षेप के कारण इनके कुछ मित्र इन्हें छोड़ देते हैं। मूलांक 1, 2, 4 और 7 वाले लोग इनके अच्छे मित्र होते हैं।

 

यदि विवाह या प्रेम संबंधों की बात करें तो प्रेम के मामलों में ये बहुत सफल नहीं देखे गए हैं। इनके प्रेम संबंध अस्थिर देखे गए हैं। कई बार इन्हें प्रेम संबंधों में हानि उठाते देखा गया है, जबकि कई बार मूलांक 2 वाले लोग जीवन भर प्रेम के लिए तरसते देखे गए हैं। हालांकि इनका पारिवारिक जीवन सुखद रहता है। ये अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और इनके बच्चे भी इनसे बहुत प्यार करते हैं।

 

अगर इनके कार्यक्षेत्र की बात करें तो आमतौर पर मूलांक 2 वाले लोगों को स्वतंत्र रूप से काम करके ज्यादा लाभ प्राप्त करते नहीं देखा गया है। अगर ये कहीं नौकरी करते हैं तो इनके लिए ठीक रहता है। ये दूसरों द्वारा बनाई गई योजनाओं को बखूबी पूरा कर सकते हैं, हालांकि ये अच्छे योजनाकार भी हो सकते हैं, लेकिन इनके लिए अपनी योजनाओं को पूरी तरह से क्रियान्वित करना कठिन होता है। ये अच्छे व्यवसायी होते हैं। इन्हें कृषि कार्य, दूध और पानी से संबंधित कार्य, तरल पदार्थ या दवाइयों से संबंधित कार्य, न्याय, नहर विभाग, शिक्षा विभाग, बैंक और स्वास्थ्य विभाग से अच्छा लाभ मिलता है। संगीत, गायन, लेखन आदि क्षेत्रों में इन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखा गया है।

 

अगर इनके स्वास्थ्य की बात करें तो इनकी कमजोर जीवन शक्ति के कारण इन्हें आमतौर पर बीमारी का डर बना रहता है। इन्हें पेट से संबंधित समस्याएं, रक्त विकार, छाती और फेफड़ों के रोग और मानसिक तनाव हो सकता है। इनके लिए मूलांक 1,2,4 व 7 वाली तारीखें तथा रविवार, सोमवार, गुरूवार व शुक्रवार शुभ होते हैं। रंगों की बात करें तो सफेद या हरा रंग अनुकूल होता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?