Dark Mode
  • day 00 month 0000
IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास,  25 साल बाद भारत का क्लीन स्वीप

IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, 25 साल बाद भारत का क्लीन स्वीप

टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड (NZ) की टीम ने तीसरे व अंतिम टेस्ट में भारत को 25 रन से मात दी। इसके साथ ही टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज (Test Series) जीती है। 24 साल बाद भारत को अपने घर में क्लीन स्वीप होना पड़ा। आखिरी बार टीम इंडिया 2000 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका (SA) के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी। वानखेड़े में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में कीवी टीम दूसरी पारी में 174 रन पर ऑलआउट हुई। भारत के सामने 147 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में टीम इंडिया 121 रन ही बना सकी और न्यूजीलैंड ने 25 रन से तीसरा टेस्ट जीत लिया। आइए जानते हैं टीम इंडिया की हार के 5 बड़े कारण।

 

टॉस हारना बना हार का कारण

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा एक बार फिर टॉस हार गए। भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला था। स्पिन लेती पिच पर भारतीय बैटर्स (Indian Batters) रन बनाने में संघर्ष करते नजर आए। भारत की पारी 121 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 25 रन से मुंबई टेस्ट जीतकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया।

 

ओपनरों  के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई

मुंबई टेस्ट में एक समय भारतीय टीम के लिए जीत आसान लग रही थी, लेकिन ओपनिंग जोड़ी (Opening Pair) के बीच कोई बड़ी साझेदारी नहीं होने की वजह से मैच हाथ से फिसल गया। 147 के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज विफल रहे। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ठोस शुरुआत देने में नाकाम रहे। यशस्वी दूसरी पारी में 5 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए और कप्तान रोहित 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए।

 

विराट और रोहित का फ्लॉप शो (Flop Show)

विराट कोहली और रोहित शर्मा का फ्लॉप शो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में देखने को मिला। दोनों ही बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। तीसरे टेस्ट में रोहित ने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 11 रन बनाए, जबकि विराट कोहली पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए। इन दोनों दिग्गजों के प्रदर्शन के कारण ही भारत यह मैच हार गया। रोहित ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2,52,0,8,18 और 11 रनों की पारियां खेलीं, जबकि कोहली ने पांच मैचों में 0,70,1,17,4 और 1 रन बनाए।

 

मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल

अगर ओपनिंग जोड़ी फेल हो जाए तो किसी भी टीम के मिडिल ऑर्डर का काम पारी को संभालना होता है, लेकिन विकेट गिरने का क्रम रुकने की बजाय बढ़ता ही गया। पहली पारी में भारत ने 84 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जबकि दूसरी पारी में 29 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। दूसरी पारी में कोहली, सरफराज, शुभमन गिल 1-1 रन बनाकर आउट हो गए।

 

खराब शॉट सेलेक्शन

147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में खराब शॉट खेलने के कारण आउट हो गए। शुभमन गिल ने पहली पारी में 90 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में वह एजाज पटेल की गेंद को समझ नहीं पाए और उन्होंने स्टंप पर आती गेंद को छोड़ दिया और अपना बल्ला ऊपर उठा दिया। इस दौरान बेल्स गिर गईं और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। कोहली दोनों ही पारियों में खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?