Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra Assembly Election : कुछ सीटों पर महायुति में फंसा पेंच, पीएम मोदी की रैलियों से पहले बागियों को साधने की कोशिश

Maharashtra Assembly Election : कुछ सीटों पर महायुति में फंसा पेंच, पीएम मोदी की रैलियों से पहले बागियों को साधने की कोशिश

Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) के दलों के बीच सीट शेयरिंग (Seat Sharing) को लेकर शुरुआती समझौता हो चुका है। अब तक तीनों दलों ने 255 सीटें आपस में बांट ली हैं और सबके खाते में 85-85 सीटें आई हैं। लेकिन अब तक भाजपा की लीडरशिप वाले महायुति गठबंधन की ओर से किसी औपचारिक गठबंधन का ऐलान नहीं किया गया है। पहले जहां चर्चाएं थीं कि महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सीट शेयरिंग में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, वहीं अब यही स्थिति महायुति गठबंधन के साथ होती नजर आ रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले रणनीति एक्सपर्ट अमित शाह (Amit Shah) ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया है। उन्होंने बुधवार को ही महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra BJP) के बड़े नेताओं को दिल्ली बुलाकर गठबंधन वाली सीटों को लेकर मंथन किया था। इसके बाद कल गुरुवार को उन्होंने गठबंधन के नेताओं से 3 घंटे तक मंथन किया।

 

कई सीटों पर भाजपा-शिवसेना में खींचतान जारी

इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde), डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) दिल्ली में मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक इन नेताओं के साथ अमित शाह ने करीब 25 विधानसभा सीटों की रणनीति को लेकर मंथन किया। इनमें से खासतौर पर 5 सीटों को लेकर तीनों दलों के बीच खींचतान देखी जा रही है और कोई भी दावेदारी से पीछे हटता नहीं दिख रहा है। ऐसी स्थिति में अमित शाह खुद ही अजित पवार और एकनाथ शिंदे को समझौते के लिए राजी करने में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना (Shiv Sena) और भाजपा के बीच पालघर, बोईसर और वसई सीट को लेकर खींचतान चल रही है। इसके अलावा नालासोपारा सीट पर भी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी (NCP) अपनी-अपनी दावेदारी जता रही है।

 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस छोड़ अजित पवार की एनसीपी में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी

 

महाराष्ट्र में 5 सीटों पर तीनों दल लड़ना चाहते हैं चुनाव

अजित पवार की एनसीपी और भाजपा के बीच वडगांव शहरी, अश्ती और तसगांव सीट पर भी खींचतान है। ऐसी कम से कम 5 सीटें हैं, जिन पर तीनों दल दावा नहीं छोड़ रहे। इसके अलावा कुछ उम्मीदवारों को लेकर भी तीनों दलों के बीच मतभेद हैं। भाजपा जहां एनसीपी विधायक नवाब मलिक (Nawab Malik) को टिकट देने का विरोध कर रही है, क्योंकि वे ईडी के एक मामले में जेल जा चुके हैं, साथ ही उन पर दाऊद इब्राहिम से लिंक होने का आरोप है।

 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, स्टूडेंट्स नहीं होंगे फेल

 

अमित शाह ने महाराष्ट्र भाजपा को दिया बागियों से समझाइश का टास्क

हालांकि भाजपा के विरोध के बीच अजित पवार ने एक नया रास्ता निकालते हुए नवाब मलिक की बजाय उनकी बेटी सना को अणुशक्ति नगर विधानसभा से टिकट दिया है। महायुति के लिए चिंता की बात यह भी है कि छगन भुजबल के बेटे समीर ने शिवसेना विधायक सुहास कांडे के खिलाफ नांदगांव से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उधर महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 7 से 14 नवंबर के दौरान कई चुनावी रैलियां करने वाले हैं। ऐसे में अमित शाह ने महाराष्ट्र भाजपा से बागियों से समझाइश करें, ताकि गठबंधन को विधानसभा चुनाव में नुकसान न उठाना पड़े।

 

ये भी पढ़ें- महायुति सरकार ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, शरद पवार को दे डाली चुनौती

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?