Dark Mode
  • day 00 month 0000
जयपुर के मंदिर में महंत-पुजारी से मारपीट

जयपुर के मंदिर में महंत-पुजारी से मारपीट

Jaipur

जयपुर के एक मंदिर में महंत-पुजारी से मारपीट का मामला सामने आया है। शनिवार तड़के मंदिर का गेट खोलकर नशेड़ी अंदर जा घुसा। महंत-पुजारी के मना करने पर नशेड़ी ने डंडा छीनकर उनके साथ मारपीट की। कोतवाली थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर आरोपी नशेड़ी को पकड़ लिया। मारपीट के दौरान महंत व पुजारी के साथ ही नशेड़ी के भी सिर में चोट आई है।

ASI गोदराज मीना ने बताया- छोटी चौपड़ पर सीतारामजी का मंदिर है। शनिवार तड़के करीब 4 बजे महंत नन्दकिशोर शर्मा और पुजारी मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे थे। मंदिर बंद होने के दौरान गेट खोलकर एक युवक अंदर घुस आया। गांजे के नशे में होने का पता चलने पर महंत-पुजारी ने मंदिर से बाहर जाने की कहा। मंदिर से बाहर निकालने के दौरान नशेड़ी ने महंत और पुजारी पर हमला कर दिया। जमीन पर महंत-पुजारी के गिरने पर डंडा छीनकर नशेड़ी मारपीट करने लगा।

महंत और पुजारी को चोट आई

मारपीट के दौरान महंत और पुजारी दोनों के सिर में चोट आई। महंत ने मारपीट कर रहे नशेड़ी को नहीं छोड़ा। मंदिर में नशेड़ी के मारपीट करने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर में मारपीट कर रहे नशेड़ी को अरेस्ट किया। मंदिर में लगे CCTV फुटेज में मारपीट की करतूत कैद हो गई।

कोतवाली थाना पुलिस ने मंदिर महंत की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वाला आरोपी लखन सिंह यादव बिहार का रहने वाला है। वह बजाज नगर में रहता है और नशे का आदतन है। मारपीट में मंदिर महंत व पुजारी के साथ ही नशेड़ी के भी सिर में चोट आई है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?