Dark Mode
  • day 00 month 0000
Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले भारत में इजरायल के राजदूत

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले भारत में इजरायल के राजदूत

Lucknow News : इजरायल (Israel) बीते लंबे समय से युद्ध के हालात का सामना कर रहा है। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) से भारत में इजराइल के राजदूत रेवेन अजार (Reuven Azar) ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश (Uttar Prdesh) और इजरायल के बीच के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में किए जाने वाले आगामी संभावित प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की। इससे भारत और इजरायल, दोनों ही देशों को फायदा होगा।

 

कृषि, जल प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं जैसे क्षेत्रों में इजरायल की विशेषज्ञता का मिलेगा फायदा

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि यह बैठक उत्तर प्रदेश और इजरायल के बीच सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान दोनों पक्षों ने साझा हितों के क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया। इस चर्चा में भारत-इजरायल संबंधों (India-Israel Relations) को मजबूत करने को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में नए सहयोग के अवसरों की खोज पर विचार किया गया। इसमें कृषि, जल प्रबंधन, तकनीकी नवाचार और स्वास्थ्य सेवाएं जैसे अहम मुद्दे शामिल रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि इन क्षेत्रों में इजरायल की विशेषज्ञता उत्तर प्रदेश के विकास के लिए भी लाभकारी साबित हो सकती है।

सीएम योगी बोले- आमजन के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध

इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सहयोग उत्तर प्रदेश की जनता के हित में होगा। उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में आगे बढ़कर आमजन के जीवन स्तर को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने दोनों देशों के बीच व्यावसायिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक ठोस योजना बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?