Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिन-दहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या

दिन-दहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या

राजस्थान जोधपुर: जोधपुर जिले में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। युवक पर हमलावरों ने 5 राउंड फायर किए। उसके बाद बदमाश मोके से पैदल ही फरार हो गए। गोली मारने का सीसी टीवी वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर डांगियावास के खेड़ी सालवा निवासी सुभाष बिश्नोई (19) सांगरिया फाटा क्षेत्र में रिश्तेदार से मिलने आया था।और बाइक पर सड़क किनारे खड़ा था। उसके बाद दो बदमाश उसके पास आए और बात करने लगे। तभी एक युवक जेब से पैसे निकालकर सुभाष का ध्यान भटकाता है। इसी दौरान दूसरा बदमाश युवक परएक के बाद एक कर पांच राउंड फायर कर देता है।

गोली लगने से मोके पर हुई युवक की मौत
गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। प्रथम दृष्ट्या जांच में सामने आया कि सुभाष के परिवार वालों का गांव में ही किसी से विवाद चल रहा है। पहले भी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। सुभाष जमानत पर बाहर आया हुआ था। दोनों बदमाश जान-पहचान वाले ही होने की संभावना जतायी जा रही है। पुलिस हत्यारों की तलाश कर रहे हैं।

20 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था सुभाष
सुभाष और आरोपियों के परिवार के बीच सालों पुरानी रंजिश है। 15 मई 1970 में दोनों परिवार (थानाराम-चतुराराम) गांव खेड़ी सालवा में पड़ोसी थे। किसी बात पर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े में थानाराम के परिवार ने लाठी से वार कर चतुराराम की हत्या कर दी थी। 20 दिन पहले ही सुभाष दादा की मौत का बदला लेने के लिए जमानत पर बाहर आया था। 2018 में अनिल लेगा ने थानाराम की हत्या कर दी थी। अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए 9 महीने पहले थानाराम के बेटे और परिवार के लोगों ने बनाड़ थाना क्षेत्र के खेड़ी सालवा में दिनदहाड़े अनिल लेगा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनिल लेगा की हत्या में सुभाष अपने बड़े भाई के साथ शामिल था। सुभाष 20 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था। जहां सुभाष का मर्डर किया, वहां से कुछ दूरी पर ही उसके चाचा का घर है और वह वहीं आया हुआ था।

दिन-दहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर की हत्या

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?