Jhujhunu News : उपचुनाव से पहले फिर सुर्खियों में लाल डायरी वाले पूर्व मंत्री, सीआई को दे डाला ओपन चैलेंज
- Neha Nirala
- October 15, 2024
Jhujhunu News : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव (Rajasthan By Election) करवाए जाने हैं। इनमें से एक सीट झुंझुनूं (Jhunjhunu) की भी है, जो कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला (Brijendra Singh Ola) के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दे देने के चलते खाली हुई। इस सीट पर कई नेता अभी से टिकट को लेकर अपनी-अपनी दावेदारी जताने में लगे हुए हैं और चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। चर्चाएं हैं कि उदयपुरवाटी सीट से पूर्व विधायक और मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) भी शेखावटी (Shekhawati) की इस सीट से इस बार चुनावी मैदान में ताल ठोक सकते हैं। इसे देखते हुए बीते कुछ दिनों से राजेंद्र गुढ़ा क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। ताजा मामला चूरू रोड पर किए जा रहे अवैध निर्माण से जुड़ा हुआ है।
अवैध निर्माण हटाने पहुंची थी नगर परिषद की टीम, सीआई के साथ हुई गहमागहमी
यहां कल रात एक बहुमंजिला इमारत के सड़क सीमा में निर्माण के आरोप को लेकर संबंधित विभागीय टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। मामले का पता चलते ही राजेंद्र गुढ़ा भी मौके पर पहुंच गए, इससे मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बन गई। दरअसल पुलिस ने जब बिल्डिंग पर कार्रवाई करनी चाही, तो राजेंद्र गुढ़ा और सीआई पवन चौबे के बीच जबरदस्त गर्मागर्मी हो गई। राजेंद्र गुढ़ा ने सीआई पवन चौबे (CI Pawan Choubey) को वर्दी खोलकर आने की बात कही, तो शहर के सभी कोतवाल तैश में आ गए। वहीं इस पर सीआई पवन चौबे ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजेंद्र गुढ़ा अगर नेता भी हैं तो भी इस तरह कैसे बात कर सकते हैं। मामला बढ़ता देखकर सीटी सीईओ वीरेंद्र शर्मा ने राजेंद्र गुढ़ा से समझाइश की।
ये भी देखें- चोरों ने दिखाई ईमानदारी... किया ऐसा कारनामा की देखने वाले हो गए हैरान...
बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मंत्री से मधुमक्खियां हुईं नाराज
वर्दी खोलकर आओ, 60 सेकंड नहीं लगेंगे- राजेंद्र गुढ़ा
वहीं राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के विरोध को देखते हुए नगर परिषद का दस्ता बिना कार्रवाई करे ही लौट गया। मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें राजेंद्र गुढ़ा पुलिसवालों से कहते नजर आ रहे हैं कि वर्दी पहनकर दादागिरी कर रहे हैं। वर्दी खोलकर आ जाओ, 60 सेकंड नहीं लगेंगे। अगर लगा तो समझ लेना मैंने अपनी का मां का दूध नहीं पीया है।
#RajendraGudhaVsPolice पुलिस अधिकारियों से भिड़े पूर्व मंत्री गुढ़ा, बोले-'उखाड़ ले मेरा जो उखाड़ेगा' Video हुआ Viral@RajendraGudha @PoliceRajasthan @INCRajasthan @bharatbeniwal_ #RajendraGudha #RajendraGudhaVsPolice #RajendraGudhaViralvideo #theindiamoves pic.twitter.com/k2eJTjnBnf
— Theindiamoves (@Theindiamoves1) October 15, 2024
राजनीतिक द्वेष के चलते कार्रवाई करने का लगाया आरोप
इसके साथ ही पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने आयुक्त अनीता खींचड़ का तबादला होने के बाद राजनीतिक द्वेष के चलते सभापति के रिश्तेदारों के कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कॉम्प्लेक्स अगर अवैध था तो निर्माण के दौरान नगर परिषद ने इसको रोकने को लेकर कार्रवाई क्यों नहीं की। शहर में एक हजार अवैध काम्प्लेक्स हैं, जिन पर नगर परिषद कार्रवाई नहीं कर रहा है। लेकिन राजनीतिक द्वेष के चलते नगर परिषद करवाई करना चाह रहा है जिसका विरोध जारी रहेगा।राजेंद्र गुढ़ा बोले- उपचुनाव में मुसलमानों को विलेन बनाने की कोशिश
राजेंद्र गुढ़ा ने इसके साथ ही भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उप-चुनाव हो रहे हैं। इस उप-चुनाव में मुसलमानों को विलेन कैसे बनाया जाए, उन्हें प्रताड़ित करके और दुःखी करके हिंदुओं को दिखाना चाहते हैं। हमारा पीढ़ियों से ये संस्कार है। क्या हम दो दिन के चुनाव के लिए हम अपना ताना-बाना तोड़ देंगे।राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी से जुड़े दावों से आ गया था राजस्थान में सियासी तूफान
गौरतलब है कि राजेंद्र गुढ़ा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय लाल डायरी (Lal Diary) को लेकर खासा चर्चाओं में रहे थे। इस डायरी को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया था कि इस डायरी में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के राज छिपे हुए हैं। अगर लाल डायरी खुली, तो कई हस्तियों का सियासी सफ़र खत्म हो जाएगा। इस डायरी में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Former CM Ashok Gahlot) के बेटे वैभव गहलोत (Vaibhav Gahlot) को लोकसभा चुनाव लड़वाने और उसके बाद आरसीए का अध्यक्ष बनवाने को लेकर हुए पैसे के लेनदेन का जिक्र होने की बात कही थी। हालांकि गहलोत सहित तमाम कांग्रेस नेताओं ने इस लाल डायरी को लेकर किए गए दावों को तथ्यहीन बताया था।Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..