बयानों से सुर्खियों में रहने वाले मंत्री से मधुमक्खियां हुईं नाराज, कर दिया जोरदार हमला
- Neha Nirala
- October 11, 2024
Education Minister Madan Dilawar : मदन दिलावर (Madan Dilawar) प्रदेश की भजनलाल सरकार (Bhajan Lal Government) में मंत्री हैं और अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब मदन दिलावर फिर से चर्चाओं में हैं, लेकिन इस बार इसकी वजह उनका कोई बयान या एक्शन नहीं, बल्कि कुछ और है। दरअसल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कोटा (Madan Dilawar in Kota) की भैंसरोडगढ़ पंचायत समिति में निरीक्षण के लिए गए हुए थे। इस दौरान जब वे शौचालय के अंदर पहुंचे, तो वहां अचानक मधुमक्खियों ने मदन दिलावर पर हमला बोल दिया और जगह-जगह काट लिया। इससे मदन दिलावर की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में आनन-फानन में मदन दिलावर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मधुमक्खी के काटने से होने वाले इन्फेक्शन से बचाव के लिए इंजेक्शन लगाया गया। वहीं मधुमक्खियों के काटने से मदन दिलावर के खून का पारा भी काफी ऊपर चढ़ गया यानि उनका ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया।
शिक्षा मंत्री पर मधुमक्खियों के हमला करने से अधिकारियों में मचा हड़कंप
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को मधुमक्खियों के काटने से मौके पर मौजूद तमाम अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री सहित कई अन्य लोगों पर भी मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। हालांकि अब शिक्षा मंत्री की स्थिति काफी बेहतर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan School Closed : राजस्थान में 3 दिन की सार्वजनिक छुट्टी, स्कूल-कॉलेज समेत सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे मदन दिलावर
जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री मदन दिलावर श्रीपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इससे पहले कल गुरुवार को दिलावर ने कोटा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के नए भवन के भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि आगामी वर्षों में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती होगी। राज्य सरकार ने 20,000 नए शिक्षकों की नियुक्ति की है। जो नियुक्तियां अटकी हुई हैं, उनकी बाधाओं को दूर कर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में बन रहे 6 डाइट भवनों में कोटा डाइट सर्वश्रेष्ठ होगा। कोटा डाइट भवन को मॉडल बनाया जाएगा।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..