Dark Mode
  • day 00 month 0000
J&K Attack : जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमला, 7 मजदूरों की मौत, 5 घायल

J&K Attack : जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमला, 7 मजदूरों की मौत, 5 घायल

J&K Attack : जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) जिले में एक आतंकी हमला (terrorist attack) हुआ। जिसमें सात मजदूरों (seven workers) की मौत हो गई और पांच लोग घायल हुए। यह घटना सोनमर्ग (Sonamarg) के गगनगीर क्षेत्र में हुई।

J&K में मजदूरों पर हमला
श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला की तलहट्टी में स्थित गगनगीर सोनमर्ग में रविवार को आतंकियों (terrorists) ने जैडमोढ़ सुरंग परियोजना (Jadmodh tunnel project) में काम कर रहे श्रमिकों के शिविर (camp of workers) पर हमला कर दिया । इस हमले में 7 श्रमिकों की मृत्यु हो गई और करीब पांच अन्य घायल हो गए हैं। उन्हें श्रीनगर मेडिकल कॉलेज (Srinagar Medical College) में भर्ती करवाया गया है।


जानकारी (Information) के मुताबिक जिस शिविर पर हमला हुआ, वह गुंड कंगन से नजदीक जैडमोढ़ सुरंग के पश्चिमी मुहाने पर रेजान गगनगीर (Rejan Gagangir) के नीचे सिंध नाले के पास स्थित है। वहीं बताया जा रहा है कि रात करीब आठ बजे, जब परियोजना के श्रमिक और अधिकारी भोजन (food) के लिए मेस (mess) में एकत्रित हो रहे थे, उसी समय आतंकियों ने अचानक (suddenly) परिसर के बाहरी हिस्से में हमला किया।
वहां उपस्थित लोगों की भीड़ पर हथियारों से अंधाधुंध (indiscriminately) गोलीबारी शुरू कर दी। जो लगभग तीन से चार मिनट तक चलती रही। जिसके कारण वहां जबर्दस्त अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कुछ श्रमिक गोली लगने से गिर पड़े। जिसके बाद आतंकी (terrorists) भाग निकले।

7 मजदूरों की मौत
जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों (Terrorists) ने हमले को अंजाम दिया है। गांदरबल जिले के गगनगीर सोनमर्ग क्षेत्र में निर्माणाधीन (construction) सुरंग में 7 गैर स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इस हमले में करीब 5 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस और सेना (army) ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

 

उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जताया शोक
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री (CM) उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने इस हमले (attack) के बाद दुख व्यक्त किया । और कड़ी निंदा करते हुए कहा कि- सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमले की बेहद दुखद खबर मिली है। मजदूर इलाके में एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना पर काम कर रहे थे। इस आतंकवादी हमले में करीब 7 की मौत हो गई है और लगभग 5 अन्य लोग घायल हो गए हैं। मैं निहत्थे और निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा (condemn) करता हूं और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना(condolences) व्यक्त करता हूं।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?