
UAE में आज होगी भारत पाकिस्तान की भिड़ंत
-
Ashish
- October 6, 2024
Delhi
UAE में आज विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला दिन में 3:30 पर खेला जायेगा। भारत को सेमीफइनल की दौड़ में बने रहने के लिए आज पाकिस्तान को हराना जरुरी है। भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 58 रन की हार का सामना करना पड़ा था।
टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 10 ही टीमें हिस्सा ले रही हैं। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। भारत के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। एक टीम ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।
पाकिस्तान पर हावी रही भारतीय टीम
भारतीय विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से अब तक 15 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को 12 और पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 7 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 बार सफलता मिली है और दूसरी बार बैटिंग करने वाली टीम 4 बार मैच जीती है। यहां एक भी मैच टाई नहीं हुआ है।
पिच का हाल
यहां की पिच पर सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए थे। यह मैच इसी टी20 विश्व कप में हुआ था और भारत को हार मिली थी। टीम इंडिया इस मैच में केवल 102 रनों पर सिमट गई थी। इस मैदान पर लक्ष्य का सबसे सफल पीछा दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने किया है, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ बगैर विकेट खोए 119 रन बनाए थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1012)
- अपराध (105)
- मनोरंजन (256)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (422)
- खेल (284)
- धर्म - कर्म (442)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (511)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (301)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (39)
- उत्तर प्रदेश (161)
- दिल्ली (194)
- महाराष्ट्र (106)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (78)
- मौसम (69)
- शिक्षा (93)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (244)
- वीडियो (830)
- पंजाब (18)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (36)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..