Dark Mode
  • day 00 month 0000
इमरान खान और पत्नी बुशरा को हुई जेल, पढ़िए पूरा घटनाक्रम

इमरान खान और पत्नी बुशरा को हुई जेल, पढ़िए पूरा घटनाक्रम

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पाकिस्तानी अदालत ने बड़ा झटका दिया है। इमरान खान को भूमि भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की सजा सुनाई गई है। यह मामला अल-कादिर ट्रस्ट के 190 मिलियन पाउंड के भ्रष्टाचार से जुड़ा है। वहीं, इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी 7 साल की सजा सुनाई गई है।

 

यह पूरा विवाद अल कादिर ट्रस्ट यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और उनके करीबी जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर प्रोजेक्ट ट्रस्ट बनाया था, जिसका उद्देश्य पंजाब के झेलम जिले की सोहावा तहसील में 'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा' प्रदान करने के लिए अल-कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था।

 

ये भी पढ़े:- बांग्लादेश चला पाकिस्तान की राह पर, संविधान से हटेगा 'सेक्युलरिज्म' शब्द

 

क्या है अल-कादिर ट्रस्ट मामला?

  • डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला बहरिया टाउन से जुड़ी जमीन और पैसों के लेन-देन से जुड़ा है, जिसमें इमरान खान पर भ्रष्टाचार का आरोप है। यह इमरान खान के पीएम कार्यकाल के दौरान हुआ था।
  • इमरान खान और बुशरा बीबी पर बहरिया टाउन लिमिटेड से अरबों रुपये और सैकड़ों कनाल जमीन लेने का आरोप था। अदालत ने इन आरोपों को सही पाया और इमरान और बुशरा को दोषी करार दिया।
  • राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो द्वारा दायर रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि इमरान, जो वर्तमान में जेल में है, ने बहरिया टाउन, कराची भूमि के भुगतान के लिए बनाए गए खाते में पाकिस्तान राज्य के लिए धन के अवैध हस्तांतरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • यह भी दावा किया गया कि औचित्य साबित करने और जानकारी प्रदान करने के कई अवसर दिए जाने के बावजूद, आरोपी ने जानबूझकर, दुर्भावनापूर्ण इरादे से, किसी न किसी बहाने से जानकारी देने से इनकार कर दिया।
  • इस संदर्भ में संपत्ति के दिग्गज मलिक रियाज हुसैन और उनके बेटे अहमद अली रियाज, मिर्जा शहजाद अकबर और जुल्फी बुखारी भी संदिग्धों में शामिल हैं, लेकिन जांच और बाद की अदालती कार्यवाही में शामिल होने के बजाय, वे फरार हो गए और बाद में उन्हें घोषित अपराधी (पीओ) घोषित कर दिया गया।

 

पूरे मामले को 2019 से समझें

आपको बता दें कि 26 दिसंबर, 2019 को इमरान खान ने अल कादिर यूनिवर्सिटी प्रोजेक्ट के लिए ट्रस्ट रजिस्टर्ड करवाया था। पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति मलिक रियाज बाद में इसके लिए जमीन के दाता बन गए।

ट्रस्ट डीड के पंजीकरण के बाद बहरिया टाउन ने झेलम के सोहावा में 458 कनाल जमीन खरीदी और जुल्फी बी के नाम पर जमीन ट्रांसफर कर दी। स्टांप पेपर के मुताबिक जमीन की कीमत 243 करोड़ रुपये तय की गई। जुल्फी बी ने जमीन ट्रस्ट के नाम ट्रांसफर कर दी। वहीं, 2021 से अब तक ट्रस्ट को 180 रुपये का दान मिला है। इस मामले में पहली बार इमरान खान को 9 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। यह एक ऐसा घटनाक्रम है जिसके चलते देशभर में विरोध प्रदर्शन और दंगे हुए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?