Dark Mode
  • day 00 month 0000
अपने बर्थ टाइम से पहचानें अपना व्यक्तित्व ?

अपने बर्थ टाइम से पहचानें अपना व्यक्तित्व ?

हमारे समाज में जितने भी लोग मौजूद हैं प्रत्येक मनुष्य का व्यवहारऔर पसंद अलग अलग है यहाँ तक की कुछ मनुष्य एक ही तारीख को पैदा होते हैं पर उनके जन्म का समय अलग होता है आपको जानकर हैरानी होगी की सुबह ,दोपहर ,शाम और रात में जन्म लेने वाले व्यक्तियों का स्वभाव भी अलग होता है। और साथ ही आप जन्म के समय से इनके व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं. अलग अलग पहर का अपना महत्व है और इस पहर में जन्म लेने वाले व्यक्तियो की अलग अलग रूचि होती है.आज हम अलग अलग पहर में जन्मे व्यक्तियों के स्वभाव रूचि और उनके जीवनशैली के बारे में बातएंगे
आप किसी भी व्यक्ति विशेष से मिले आप उस व्यक्ति को उसके चेहरे से , व्यवहार से पहचानेंगे, व्यक्ति का स्वभाव ,उसका रहन -सहन ,उसका चलना -फिरना ,घूमना ,खाना पीना ,साथ ही वो कैसे कपड़े पहनता है. इसके अलावा किसी भी इंसान से वो कैसे बात करता है. उसका व्यवहार कैसा है ये सब याद रहता है किसी भी व्यक्ति को आप उसके स्वभाव से जो की अच्छा बुरा हो सकता है ,यहाँ तक की आप उनके फैशन सेन्स से भी उन्हें  याद रखते हैं पर वहीँ आपको ये बात भी हैरान कर सकती हैं की सिर्फ व्यक्ति के जन्म के समय से उसके व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं

 

सुबह में जन्म लेने वाले लोगो का व्यहवहार

जिन व्यक्तियों का जन्म सुबह भोर में हुआ है ऐसे व्यक्ति बहुत ही सलीके पसंद होते है। यह लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते है और यही आत्मविश्वास इन्हे जीवन में सफलता दिलाने का काम करता है और ऐसे लोगो में लीडरशिप क़्वालिटी होती हैं। ऐसे लोग जिस भी जगह जाएंगे अपने प्रभावी व्यक्तित्व से सभी का दिल जीत लेंगे

 

दोपहर में जन्म लेने वाले लोगों का व्यवहार

जिन व्यक्तियों का जन्म दोपहर के समय होता है। ऐसे व्यक्ति बहुत टैलेंटेड होते हैं ऐसे व्यक्ति हमेशा कुछ न कुछ सीखने के इच्छुक होते हैं ऐसे व्यक्तियों को नयी नयी जगहों पर जाना , नए नए लोगो से मिलना बहुत पसंद होता है ऐसे लोग जोख़िम  लेने से नहीं डरते ये लोग बहुत बार बड़े से बड़े काम में रिस्क उठाते हैं ये लोग हमेशा नयी नयी जगह पर जाना तो पसंद करते ही है। साथ ही ऐसे व्यक्तियों के मित्र बहुत अधिक होते हैं इन्हे अलग अलग विषय पर बात करना बहुत पसंद होता है.

 

शाम के समय जन्म लेने वाले लोगों का व्यवहार

जिन भी व्यक्तियों का जन्म शाम अर्थात सांय काल के समय होता है. व्यक्ति अपनी बातों से किसी को भी अपना बना लेते हैं ऐसे व्यक्ति अपनी अट्रैक्टिव पर्सनेेलिटी से बातचीत कर के सभी के दिमाग में अपनी ख़ास जगह बनाते है जिससे की कोई भी इन्हे भूल नहीं पाता. 

रात को जन्म लेने वाले लोगों का व्यवहार

जिन भी व्यक्तियों का जन्म रात में हुआ है ऐसे व्यक्ति बुद्धिमान होते हैं। ये व्यक्ति रचनात्मकता से परिपूर्ण होते हैं कला में इनकी विशेष रूचि होती हैं ऐसे व्यक्ति अपनी लेखन कला से समाज के एक बड़े वर्ग को प्रभावित करने का काम करते हैं इसके साथ ही इनमे भावुकता के गुण भी होते हैं। ऐसे व्यक्तियों मे कला से संबंधित विशेष ज्ञान होता है। ऐसे व्यक्ति किसी भी बात को बहुत गहराई के साथ समझते हैं.

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?