Dark Mode
  • day 00 month 0000
Haryana Oath Ceremony : हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण 17 अक्टूबर को, मंत्री पद को लेकर इन विधायकों के नामों की भी चर्चा

Haryana Oath Ceremony : हरियाणा की नई सरकार का शपथ ग्रहण 17 अक्टूबर को, मंत्री पद को लेकर इन विधायकों के नामों की भी चर्चा

Haryana Oath Ceremony : हरियाणा में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव (Haryana Election) में जीत हासिल करने वाली भाजपा (BJP) के नेतृत्व में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अब 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor bandaru Dattatreya) पहले इसकी तारीख 15 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। जानकारी के मुताबिक पंचकूला स्थित दशहरा ग्राउंड में 17 अक्टूबर को सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

 

नायब सिंह सैनी को फिर से मिल सकती है कमान

इसके लिए हरियाणा के मुख्य सचिव (Haryana CS) टीवीएसएन प्रसाद ने एक 10 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है, जो कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करेगी। वहीं हरियाणा सरकार (Haryana Government) की कमान फिर से नायब सिंह सैनी (nayab Singh Saini) को ही मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है। हालांकि चुनावी नतीजों के बाद एक बयान में पूर्व मंत्री अनिल विज (Former Minister Anil Vij) ने कहा था कि अगर भाजपा शीर्ष नेतृत्व उन्हें मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपता है, तो वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरकर हरियाणा के विकास के लिए काम करेंगे। उधर कहा जा रहा है कि 17 अक्टूबर को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के साथ ही 10 से 11 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं।

 

हरियाणा मंत्रिमंडल में निर्दलीय विधायकों को मिल सकती है जगह

वैसे तो हरियाणा चुनाव में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया था, लेकिन 3 निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार को अपना समर्थन दिया है। इनमें हिसार विधायक सावित्री जिंदल (Sawitri Jindal), गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान (Devendra Kadian) और बहादुरगढ़ विधायक राजेश जून (Rajesh June) के नाम शामिल हैं। ऐसे में अब भाजपा के पास 51 विधायकों का समर्थन है। वहीं चर्चाएं हैं कि हरियाणा की नई सरकार में इन 3 निर्दलीय विधायकों में से भी किसी को हरियाणा मंत्रिमंडल (Haryana Cabinate) में जगह दी जा सकती है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?