Dark Mode
  • day 00 month 0000
स्लेजिंग से परेशान होकर कोहली दर्शकों से उलझे

स्लेजिंग से परेशान होकर कोहली दर्शकों से उलझे

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर मैदान पर अपना आपा खो बैठे और दर्शकों से उलझ पड़े। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन कोहली और यशस्वी जायसवाल के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन यशस्वी के रन आउट होने के बाद यह भारतीय बल्लेबाज अपना विकेट गंवा बैठा। पवेलियन जाते समय गैलरी से कुछ प्रशंसकों ने कोहली से कुछ कहा, जिसके बाद वह नाराज हो गए।

 

कोहली और यशस्वी तीसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभा रहे थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इसे तोड़ने में सफल रहा। स्कॉट बोलैंड ने कोहली को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। वह 86 गेंदों पर 36 रन ही बना सके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 310 रन पीछे है।

 

कोहली पर स्लेज करने की कोशिश की गई?

बताया जा रहा है कि जब कोहली पवेलियन लौट रहे थे तो गैलरी से कुछ प्रशंसक उन्हें हूट कर रहे थे, जिस पर कोहली खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोहली अपने व्यवहार के कारण आलोचनाओं के घेरे में आए हैं। इससे पहले इस भारतीय बल्लेबाज का ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कॉन्सटास के साथ विवाद हुआ था जिसके कारण आईसीसी ने उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया था और उन्हें एक डिमेरिट अंक दिया था।


सुरक्षाकर्मियों ने किया बचाव

कोहली जैसे ही पवेलियन के अंदर जाने लगे, प्रशंसकों ने उनसे कुछ ऐसा कहा जो खिलाड़ी को बुरा लगा। इसके बाद विराट कोहली वापस बाहर आए और लोगों से बहस करने लगे। अगले ही पल वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया और कोहली को अंदर ले गए। दर्शकों से उलझते हुए कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कोहली काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं।  

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?