
शूटिंग के दौरान इमरान हाशमी को गर्दन में लगी चोट, खून देख चिंतित हुए फैंस, एक्शन सीन शूट करते वक्त हुआ था हादसा
-
Anjali
- October 8, 2024
वह इमरान हाशमी हैदराबाद में 'गुडाचारी 2' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं। इसी के एक इंटेंस एक्शन सीन को फिल्माने के दौरान गर्दन में चोट लग गई है। बताया जा रहा है कि एक्टर जंप सीक्वेंस के दौरान घायल हो गए, जिससे उनकी गर्दन पर गहरा कट लग गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में एक्टर की चोट के साथ खून भी दिखाई दे रहा हैं, जिससे उनके फैंस में चिंता बढ़ गई है। इमरान हाशमी के जख्मी होते हुए तस्वीरें भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है।
हादसे के वक्त इमरान हैदराबाद में मौजूद थे, जहां वह अपनी एक अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस घटना के बाद मेकर्स की तरफ से फिल्म की शूटिंग को आगे बढ़ाने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि एक्टर को चोट लगने के तुरंत बाद ही फर्स्ट-एड दिया गया। उम्मीद है कि इमरान हाशमी की चोट जल्द ही ठीक होगी और एक्टर एक बार फिर वापस शूटिंग के लिए लौटेंगे।
गुडाचारी 2 की घोषणा ने बढ़ाई थी उत्सुकता
बता दें कि अगस्त में, अभिनेता अदीवी सेश ने इमरान हाशमी की 'गुडाचारी 2' की घोषणा की थी। जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा कर दिया। यह फिल्म इमरानी हाशमी की सेश के साथ दूसरी तेलुगू फिल्म है। जो एक हाई-ऑक्टेन जासूसी थ्रिलर के रूप में दर्शकों के बीच अपेक्षाओं को बढ़ा रहा है। इमरान हाशमी ने जब इस फिल्म का ऐलान किया था तो फैंस उनके किरदार को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे थे। इमरान को ज्यादातर रोमांटिक रोल निभाते हुए देखा गया है। ऐसे में वह खलनायक या एक्शन करते हुए कैसे लगेंगे ये देखना दिलचस्प होगा। जानकारी के मुताबिक, फिल्म 'गुडाचारी 2' अघले साल 2025 में रिलीज हो सकती है। बता दें कि, इससे पहले इमरान हाशमी को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था। इस फिल्म कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म में इमरान हाशमी के खलनायक रोक को काफी पसंद किया गया था। फिलहाल फैंस एक्टर की आगामी फिल्म गुडाचारी 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2140)
- अपराध (149)
- मनोरंजन (349)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (880)
- खेल (386)
- धर्म - कर्म (651)
- व्यवसाय (183)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (502)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (263)
- महाराष्ट्र (176)
- बिहार (197)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (382)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..