Dark Mode
  • day 00 month 0000
Fengal Cyclone: चक्रवाती तूफान फेंगल ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत

Fengal Cyclone: चक्रवाती तूफान फेंगल ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत

देश में ठंड की दस्तक के साथ एक भयंकर चक्रवाती तूफान फेंगल का लैंडफॉल शुरू हो चुका है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव तमिलनाडु और पुडुचेरी में देखने को मिल रहा है। दोनों ही जगह मौसम ने भी करवट ले ली है। भारी बरसात के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि फेंगल तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है। हवा की रफ्तार 70-80 किमी प्रति घंटा है। भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तूफान के अलर्टके बाद पुलिस,निगमकर्मी, फायर ब्रिगेड और भारतीय नौसेना और तट रक्षकों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है और आईटी कंपनियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।

 
आज भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवात फेंगाल के कारण आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय और रायलसीमा क्षेत्रों में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।आईएमडी के अनुसार, रविवार को प्रकाशम, एसपीएसआर-नेल्लोर, वाईएसआर कडप्पा, अन्नामय्या, तिरुपति और चित्तूर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

 

तमिलनाडु के इन 7 जिलों में 1 दिसंबर को भारी बारिश

फेंगल तूफान का असर कल यानी 1 दिसंबर को भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने तमिलनाडु के 7 जिलों में सुबह 8:30 बजे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ये 7 जिले हैं चेन्नई, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, कांचीपुरम, चेंगलपट्टु और कल्लकुरीची।


तूफान के कारण चेन्नई एयरपोर्ट दोपहर 12 बजे बंद कर दिया गया था, जो रात 1 बजे शुरू हो पाया। आधी रात के बाद उड़ानें शुरू हुईं, लेकिन कई फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। कुछ देरी से पहुंचीं। तूफान के चलते 24 डोमेस्टिक फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। 26 इंटरनेशनल फ्लाइट्स में देरी हुई।

 

चेन्नई एयरपोर्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लैंडिंग के दौरान इंडिगो की फ्लाइट क्रॉस विंड में फंसकर लहराने लगी। पायलट प्लेन को वापस उड़ा ले गया। घटना को लेकर इंडिगो का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?