
पार्टी जिसको भी टिकट दे राजकुमार रोत समझकर वोट करें : सांसद रोत
-
Suresh Kumar
- October 11, 2024
राजस्थान (डूंगरपुर) : डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) भी अपनी तैयारियों में जुट गई। इसी के तहत बीएपी(BAP) की ओर से सीमलवाडा में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।इस सम्मेलन में चौरासी विधानसभा में होने वाले आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई । वही कार्यकर्ताओ से संगठित होकर चुनाव में उतरने का आव्हान किया गया।
मुख्य अतिथि बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत रहे
सीमलवाडा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि बांसवाडा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत सहित आसपुर विधायक उमेश मीणा, जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत सहित पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए सम्मेलन में आगामी समय में चौरसी में होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई।
पार्टी जिसको भी टिकट देती है राजकुमार रोत समझकर वोट करे : रोत
कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सांसद राजकुमार रोत ने कहा की उपचुनाव में पार्टी को जिताना है। आप सभी कार्यकर्ता अपने आप को राजकुमार रोत समझे और पार्टी जिसको भी टिकट देती है। उसे भी राजकुमार रोत समझकर संगठित होकर चुनावी मैदान में उतरे वही भाजपा नेताओ पर भी जमकर निशाना साधा, बांसवाडा के घोटिया आम्बा धाम पर सांसद राजकुमार की बैठक के बाद भाजपा द्वारा शुद्धिकरण किये जाने के मामले में बीएपी ने नेताओं ने कहा की भाजपा की मानसिकता खिसक गई है। इस प्रकार का कृत्य भाजपा की छुआछूत वाली मानसिकता को दर्शाता है।
उपचुनाव में इनको मिल सकता है (BAP) पार्टी से टिकट : अनुतोष रोत
जिला अध्यक्ष अनुतोष रोत ने कहा की चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत आदिवासी पार्टी ने पैनल में झौथरी ब्लॉक से पोपट खोखरिया, सीमलवाड़ा ब्लॉक से दिनेश चंद्र रोत और चिखली ब्लॉक से अनिल कुमार कटारा तीन नाम फ़ाइनल किये है। जिसमे से एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा। ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर फिर से चौरासी विधानसभा सीट को जिताकर पार्टी की झोली में डालने का आव्हान किया।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..