Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bhiwadi SP Phone Tracing Case : राजस्थान महिला आयोग ने डीजी पुलिस से मामले पर 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

Bhiwadi SP Phone Tracing Case : राजस्थान महिला आयोग ने डीजी पुलिस से मामले पर 10 दिन में मांगी रिपोर्ट

Bhiwadi SP Phone Tracing Case : भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी का फोन बिना अनुमति सर्विलांस पर लिए जाने के मामले में अब प्रदेश महिला आयोग (State Women's Commission) का एक्शन सामने आया है। आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज (Rehana Riaz) ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए डीजी पुलिस (DGP Rajasthan) को पत्र लिखकर मामले में जवाब तलब किया है। रेहाना रियाज ने मामले में 10 दिनों के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।

 

रेहाना रियाज बोलीं- मामले की गंभीरता को देखते हुए लिया स्वतः संज्ञान

वहीं इस मामले को लेकर रेहाना रियाज की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने मामले को लेकर पुलिस और प्रदेश की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में महिला एसपी ही सुरक्षित नहीं है, तो वहां पर आमजन का क्या होगा। महिला आयोग की अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा हालांकि मामले में भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया के माध्यम से इस संबंध में जानकारी मिलने पर राज्य महिला आयोग ने मामले पर स्वतः संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि एक युवा एसपी के फोन को सर्विलांस पर लिए जाने की घटना बहुत गंभीर है और मामले की गंभीरता को देखते हुए ही आयोग ने डीजी पुलिस को पत्र लिखकर मामले में जवाब तलब किया है।

 

ये भी पढ़ें- करणी विहार की घटना बता रही कानून व्यवस्था बनाए रखने में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट फेल

 

महिला आयोग ने कहा- मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें मुख्यमंत्री

जानकारी के मुताबिक महिला आयोग ने डीजीपी से मामले में 10 बिंदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। अगर महिला आयोग डीजी की ओर से दिए स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं होता है, तो आयोग की ओर से मामले में आगे की कार्यवाही भी की जाएगी। रेहाना रियाज ने कहा कि मामले में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) भी दखल दें और मामले की सक्षम अधिकारी से निष्पक्ष जांच किसी सुनिश्चित करें, ताकि यह पता चल सके कि आखिर ऐसी क्या नौबत आ गई कि पुलिस को अपनी ही एक महिला अधिकारी का फोन सर्विलांस पर लेकर उनकी लोकेशन ट्रेस करनी पड़ी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?