Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bahraich Violence : मुख्य आरोपी परिवार सहित नेपाल भागा, पुलिस एक्टिव मोड में

Bahraich Violence : मुख्य आरोपी परिवार सहित नेपाल भागा, पुलिस एक्टिव मोड में


Bahraich Violence : बहराइच में हुई हिंसा के मामले में नया खुलासा हुआ है। युवक रामगोपाल मिश्रा का मुख्य हत्यारोपी अब्दुल हामिद परिवार समेत नेपाल भाग गया है और वहां रिश्तेदार के घर पर छुपा हुआ है। पुख्ता इन्पुट मिलने के बाद पुलिस उसे नेपाल से गिरफ्तार कर लाने की कवायद में जुट गई है। जांच में यह भी पता लगा है कि मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद ने ही अपनी लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से रामगोपाल के सीने में गोली मारी थी। आरोपियों के खिलाफ अब पुलिस-प्रशासन बड़ी और सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।

 

पुलिस की निगरानी में भी भाग गए आरोपी
दरअसल, रामगोपाल की जब हत्या की गई थी तब पुलिस के साथ ही शोभायात्रा में शामिल हजारों लोगों की भीड़ भी मौके पर मौजूद थी लेकिन फिर भी आरोपी भाग गए। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। कुछ लोगों ने बातचीत में बताया कि जब हत्या की गई, उसके कुछ देर बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे लोग इधर-उधर भागने लगे। उसी दौरान आरोपी भाग गए।

 

राजनीतिक कनेक्शन भी आ रहा सामने
मुख्य आरोपी अब्दुल हामिद क्षेत्रीय पार्टी के बहराइच के एक बड़े नेता का रिश्तेदार है। राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से उसके हौसले बढ़े हुए थे। वारदात के बाद भी उसे सियासी मदद मिलने की भी आशंका है। पुलिस आरोपियों की कॉल डिटेल खंगाल रही है। उन्हें शरण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

 

दो दिन बाद भी तनाव कायम
बहराइच के महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद और रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद शुरू हुआ बवाल सोमवार रात तक चला। इस दौरान शिवपुर, राजीचौराहा, भगवानपुर, खैरा बाजार समेत अन्य स्थानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं थीं। मंगलवार को तीसरे स्थिति सामान्य रही। दुकानें खुलीं और लोग भी घरों से बाहर निकले। प्रभावितों को प्रशासन ने राशन भी वितरित किया। दो दिन तक हिंसा की आग में धधकने के बाद तीसरे दिन बहराइच में पूरी तरह शांति रही। हालांकि, लोगों में दहशत और तनाव अब भी कायम है। पूरे नगर में पुलिस और पीएसी मुस्तैद रही। अधिकारी गश्त करते रहे। वहीं मंगलवार दोपहर बाद दुकानें भी खुलीं। इस बीच एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद रखी गई है। उसी दिन रामगोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई, रिपोर्ट के मुताबिक, शरीर पर 35 छर्रे लगे थे। धारदार हथियार से वार कर करंट भी लगाया गया था। शॉक लगने और हेमरेज से उसकी मौत हुई थी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?