Dark Mode
  • day 00 month 0000
हार से नाराज BCCI ने उठाए बड़े कदम, जारी किये नये नियम

हार से नाराज BCCI ने उठाए बड़े कदम, जारी किये नये नियम

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए 10 सूत्री नीति जारी की हैं। इसके तहत अब से सभी खिलाड़ियों, चाहे वह सीनियर हो या जूनियर, के लिए घरेलू क्रिकेट और टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही दौरे पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर प्रतिबंध और सीरीज के दौरान व्यक्तिगत रूप से कोई विज्ञापन शूट करने पर प्रतिबंध जैसी कई नीतियां हैं। नीतियों का पालन न करने पर गंभीर परिणाम खिलाड़ियों को इन नीतियों का पालन न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इनमें केंद्रीय अनुबंधों से उनकी रिटेनर फीस में कटौती और आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध शामिल है।

 

बीसीसीआई ने यह सख्त कदम टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद से भारतीय टीम के औसत प्रदर्शन के बाद उठाया है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने 10 साल के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी गंवा दी थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।

 

ये भी पढ़े:- BCCI में नियुक्तियों का सिलसिला जारी, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बने BCCI के नए लोकपाल

 

इन नियमों का करना होगा पालन

  • खिलाड़ियों के परिवार दौरे पर (45 दिन से अधिक) केवल 2 सप्ताह ही रहेंगे।
  • क्रिकेटरों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है।
  • श्रृंखला के दौरान खिलाड़ियों द्वारा व्यक्तिगत विज्ञापन पर भी प्रतिबंध रहेगा।
  • खिलाड़ियों को दौरे के दौरान अलग से यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।
  • यदि दौरा या मैच जल्दी समाप्त हो जाता है, तो उन्हें जल्दी जाने की अनुमति नहीं होगी।
  • खिलाड़ी मैच और अभ्यास सत्र में टीम के साथ आएंगे और जाएंगे।
  • यदि खिलाड़ी 150 किलोग्राम से अधिक सामान ले जाते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त सामान का भुगतान स्वयं करना होगा।
  • प्रबंधक, रसोइया, सहायक और सुरक्षा कर्मियों को दौरे या श्रृंखला से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
  • बीसीसीआई के कार्यक्रमों में उपस्थित रहना होगा।
  • सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को उपकरण भेजने के लिए टीम प्रबंधन के साथ समन्वय करना होगा।

 

गंभीर-अगरकर की लेनी होगी अनुमति

खिलाड़ियों के लिए यह अनिवार्य कर दिया गया है कि उन्हें दौरे पर अपने परिवार के ठहरने की अवधि समेत किसी भी छूट के लिए मुख्य चयनकर्ता अगरकर के साथ गंभीर की भी मंजूरी लेनी होगी। क्रिकेटरों को बोर्ड के कार्यक्रमों में मौजूद रहना भी अनिवार्य होगा। अगर सीरीज जल्दी खत्म भी होती है तो खिलाड़ियों को साथ रहना होगा। मैनेजर, रसोइया, सहायक और सुरक्षाकर्मियों को दौरे या सीरीज से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, जब तक कि बीसीसीआई द्वारा स्पष्ट रूप से अनुमति न दी जाए।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?