Dark Mode
  • day 00 month 0000
Entertainment : यशराज फिल्म्स ने की 'मर्दानी 3' की घोषणा, खतरनाक अंदाज में वापस लौट रहीं रानी मुखर्जी

Entertainment : यशराज फिल्म्स ने की 'मर्दानी 3' की घोषणा, खतरनाक अंदाज में वापस लौट रहीं रानी मुखर्जी

Mardaani 3 :  फिल्म 'मर्दानी 2' के बाद रानी मुखर्जी अब 'मर्दानी 3' में अपनी भूमिका को फिर से निभाने जा रही हैं। यशराज फिल्म्स ने हाल ही में 'मर्दानी 3' के निर्माण की घोषणा की है। 'मर्दानी 2' की रिलीज़ की सालगिरह के मौके पर इस नई फिल्म की आधिकारिक घोषणा की गई। जिसमें रानी मुखर्जी एक बार फिर बहादुर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में नजर आएंगी।


जल्द आएगी मर्दानी-3
रानी मुखर्जी के पुलिस वाले किरदार को फिर से देखने का इंतजार अब खत्म हो गया है, क्योंकि 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि वे 'मर्दानी 3' पर काम कर रहे हैं। पांच साल पहले 'मर्दानी 2' रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा था। आज का दिन इस फ्रेंचाइजी के लिए बेहद खास है, क्योंकि 13 दिसंबर को ही 'मर्दानी 2' सिनेमाघरों में आई थी।


आदित्य चोपड़ा ने किया ऐलान
'मर्दानी 3' का ऐलान खुद आदित्य चोपड़ा ने किया है, और उन्होंने इस बार फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट भी दिया है। इस नई किस्त में वह पिछले हिस्सों से कहीं अधिक डार्क, डेडली और खतरनाक कहानी पेश करने जा रहे हैं। जैसा कि पहले भी हुआ, रानी मुखर्जी फिर से शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग 2025 के अप्रैल महीने में शुरू होने की संभावना है। इस फिल्म में वापसी को लेकर रानी मुखर्जी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस की वर्दी पहनना हमेशा एक खास अनुभव होता है, और वह इस बार भी इस रोल को अदा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।


रानी मुखर्जी ने जाहिर की खुशी
'मर्दानी 3' को लेकर रानी मुखर्जी ने खुशी जताते हुए कहा कि- मुझे यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हम अप्रैल 2025 से 'मर्दानी 3' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। पुलिस की वर्दी पहनना और एक ऐसे किरदार को निभाना जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं, हमेशा खास होता है। इस साहसी पुलिस अधिकारी की भूमिका को दोबारा निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। यह फिल्म उन अनगिनत बहादुर पुलिस अधिकारियों को समर्पित है, जो अपनी जान की परवाह किए बिना हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं। 'मर्दानी 3' का रोमांच पिछली फिल्मों से कहीं ज्यादा होने वाला है।


शुरू हुआ प्री-प्रोडक्शन काम
आपको बता दें कि फिल्म 'मर्दानी 3' के प्री-प्रोडक्शन का काम अब शुरू हो चुका है। रानी मुखर्जी को आखिरी बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई, लेकिन रानी की शानदार अदाकारी ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?