Dark Mode
  • day 00 month 0000
रामभक्ति में लीन देश, हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

रामभक्ति में लीन देश, हनुमान जन्मोत्सव पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

हनुमान जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

 

'जय श्रीराम' और 'बजरंगबली की जय' के जयघोषों से आज पूरा देश राममय हो गया है। हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर शनिवार और पूर्णिमा का दुर्लभ संयोग भक्तों के लिए बेहद शुभ साबित हो रहा है।

 

सुबह से ही देशभर के हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। भक्तगण नारियल, सिंदूर, मालाएं और ध्वज लेकर संकटमोचन के दरबार में अपनी श्रद्धा अर्पित कर रहे हैं। जगह-जगह संध्या आरती, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा का अखंड पाठ और भजन संध्या जैसे आयोजन हो रहे हैं। मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है, और माहौल रामभक्ति से सराबोर है।

 

राजस्थान में भी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। जयपुर के चिंताहरण काले हनुमान जी मंदिर, उदयपुर के बड़ा हनुमान मंदिर, और कोटा के रामद्वारा मंदिर में हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिरों को फूल-मालाओं, रोशनी और झंडियों से भव्य रूप से सजाया गया है। जगह-जगह भंडारों, प्रसाद वितरण और भजन संध्याओं का आयोजन भी हो रहा है। इस शुभ अवसर पर आमजन में खास उत्साह देखने को मिला। कई जगह युवाओं ने हनुमान ध्वजा यात्राएं निकालीं और बच्चों ने हनुमान की झांकियां सजाकर आकर्षण का केंद्र बनीं।

 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, "श्री हनुमान जी की कृपा से सम्पूर्ण राजस्थान में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। हर प्रदेशवासी का जीवन आनंद और ऊर्जा से भरपूर हो—यही मेरी प्रार्थना है।"

 

हनुमान भक्तों के लिए आज का दिन न केवल भक्ति में लीन होने का है, बल्कि आत्मिक बल, संकल्प और सेवा भावना से जुड़ने का अवसर भी है।

 

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?