Dark Mode
  • day 00 month 0000
रेलवे में सीनियर सिटीज़न को जल्द मिल सकती है राहत, स्लीपर और 3AC टिकट पर छूट की संभावना

रेलवे में सीनियर सिटीज़न को जल्द मिल सकती है राहत, स्लीपर और 3AC टिकट पर छूट की संभावना

भारतीय रेलवे (Indian Railways) फिर से सीनियर सिटीज़न रेलवे छूट को शुरू करने की तैयारी में है। खबर है कि भारतीय रेलवे टिकट छूट 2025 के तहत स्लीपर और 3AC कोच में वरिष्ठ नागरिकों को राहत दी जा सकती है। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन मोदी सरकार रेलवे छूट फैसला जल्द ले सकती है।

 

IRCTC सीनियर सिटीजन रियायत को लेकर संसद में सवाल उठे, जिसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे की स्थायी समिति ने सीनियर सिटीज़न रेलवे छूट पर विचार करने की सिफारिश की है। समिति चाहती है कि कम से कम स्लीपर और 3AC टिकट पर छूट फिर से शुरू की जाए।

 

मार्च 2020 में कोविड-19 के बाद से सभी यात्री छूटें बंद कर दी गई थीं। तब से अब तक रेलवे टिकट में छूट की नई खबर का इंतजार हो रहा है। इससे पहले, पुरुष सीनियर सिटीज़न को 40% और महिलाओं को 50% तक की छूट मिलती थी। अब अगर भारतीय रेलवे टिकट छूट 2025 लागू होती है, तो लाखों बुजुर्गों को राहत मिलेगी।

 

मोदी सरकार रेलवे छूट फैसला अभी इस वजह से लंबित है क्योंकि रेलवे हर यात्री को पहले से ही औसतन 45% सब्सिडी दे रहा है। रेल मंत्री ने बताया कि 2023-24 में रेलवे ने 60,466 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है। फिर भी सीनियर सिटीज़न रेलवे छूट पर विचार किया जा रहा है, खासतौर पर स्लीपर और 3AC टिकट पर छूट को लेकर।

 

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया,अगर किसी सेवा की वास्तविक लागत 100 रुपये है, तो उसका टिकट सिर्फ 55 रुपये में दिया जा रहा है। यानी हर यात्री को औसतन 45% की रेलवे सब्सिडी मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि यह सब्सिडी सभी यात्रियों को मिलती है। इसके अलावा, दिव्यांगजनों के 4 वर्गों, 11 तरह के मरीजों और 8 तरह के छात्रों को पहले से अलग से रेलवे टिकट में छूट दी जा रही है। इसी के बीच सीनियर सिटीज़न रेलवे छूट पर भी विचार हो रहा है।

 

अगर IRCTC सीनियर सिटीजन रियायत फिर से शुरू होती है, तो बुजुर्ग यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते समय अपनी उम्र और जेंडर डालकर रियायत पा सकेंगे। हालांकि रेलवे टिकट में छूट की नई खबर का इंतजार है, लेकिन संकेत हैं कि छूट पहले की तरह 3AC में भी सीनियर सिटीज़न को रियायत के रूप में मिल सकती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

 

Frequently Asked Questions

 

Q1. क्या रेलवे फिर से सीनियर सिटीज़न को छूट देने जा रहा है?
Ans. हाँ, सीनियर सिटीज़न रेलवे छूट पर विचार चल रहा है, खासकर स्लीपर और 3AC में।

 

Q2. सीनियर सिटीज़न को किस क्लास में टिकट छूट मिलेगी?
Ans. फिलहाल सिफारिश स्लीपर और 3AC में सीनियर सिटीज़न को रियायत देने की है।

 

Q3. रेलवे में बुजुर्गों को टिकट पर कितनी छूट मिलती थी?
Ans. पहले पुरुषों को 40% और महिलाओं को 50% तक की छूट मिलती थी।

 

Q4. रेलवे टिकट छूट की नई स्कीम कब लागू होगी?
Ans. रेलवे टिकट में छूट की नई खबर पर अभी कोई तारीख तय नहीं है।

 

Q5. IRCTC पर बुजुर्गों के लिए टिकट छूट कैसे पाएं?
Ans. अगर स्कीम लागू हुई तो बुजुर्ग यात्री ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान रियायत का विकल्प चुन सकेंगे।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?