Dark Mode
  • day 00 month 0000
अब फ्री में होगा कैंसर का इलाज! रूस ने बनाई कैंसर वैक्सीन

अब फ्री में होगा कैंसर का इलाज! रूस ने बनाई कैंसर वैक्सीन

Russia will Distribute New Cancer Vaccine for Free: कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देना बेहद मुश्किल टास्क है। वहीं कैंसर का इलाज भी काफी महंगा होता है। कैंसर से पीड़ित लोग जीने की उम्मीद खत्म कर देते हैं, क्योंकि इसका इलाज बाकी बीमारियों की तरह सुगम नहीं है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का डटकर सामना करते हैं। दुनिया भर में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें 50 प्रतिशत मामलों में मरीजों की मौत हो जाती है। अब कैंसर को मात देने के लिए रूस ने कैंसर वैक्सीन (Cancer Vaccine) बना ली है। रूस ने दुनिया की पहली कैंसर वैक्सीन बनाई, जोकि साल 2025 में लॉन्च होगी।

 

रूस ने किया ऐलान
रूस ने हाल ही में दुनिया को एक बड़ी खुशखबरी दी है। रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंसर की नई वैक्सीन बनाने का ऐलान किया है। रूसी मंत्रालय के अनुसार यह वैक्सीन 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी। खास बात यह है कि कैंसर की यह नई वैक्सीन रूस लोगों को फ्री में देगा। रूस के हेल्थ डिपार्टमेंट के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रे कप्रीन ने कैंसर की वैक्सीन फ्री में लगाने का ऐलान किया है। कैंसर के इलाज में यह वैक्सीन काफी कारगर साबित हो सकती है। ऐसे में दुनिया की नजरें अब इस वैक्सीन पर टिकीं हैं। आज पूरी दुनिया कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही है. इस बीच, रूस ने ऐसा ऐतिहासिक दावा दुनियाभर के लिए राहत की खबर बन सकता है। अभी वैक्सीन का प्री क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। यह ट्रायल सफल होने के बाद रूस इस वैक्सीन को दुनियाभर में वितरित कर सकता है।

 

प्रेजिडेंट पुतिन ने किया था जिक्र
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस वैक्सीन का जिक्र कर चुके हैं। इसी साल फरवरी में एक टीवी शो के दौरान उन्होंने कहा था कि हम कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब हैं। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि रूसी वैक्सीन किस तरह के कैंसर का इलाज करेगी।

 

अन्य देशों की कोशिशें जारी
रूस के अलावा भी कई देश कैंसर की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं। इस लिस्ट में ब्रिटेन और जर्मनी का नाम भी शामिल है। ब्रिटिश सरकार ने जर्मनी के साथ मिलकर एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जो साथ मिलकर कैंसर की वैक्सीन बनाने से संबंधित है।

 

क्या यह कैंसर का इलाज साबित होगा?
कई लोगों का मानना है कि यह वैक्सीनेशन कैंसर के इलाज में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है। हालांकि, इस वैक्सीनेशन के लिए अभी और भी परीक्षणों और अध्ययन की जरूरत होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह सभी प्रकार के कैंसर पर प्रभावी है। लेकिन, रूस की इस घोषणा ने उम्मीदों की नई किरण जगा दी है, और कैंसर के खिलाफ यह लड़ाई एक नई दिशा में बढ़ सकती है। रूस का यह कैंसर वैक्सीन का दावा निश्चित रूप से दुनिया के लिए एक ऐतिहासिक मोड़ हो सकता है। यदि यह वैक्सीन अपने परीक्षणों में सफल रहती है, तो यह न केवल कैंसर के इलाज के तरीकों को बदल सकती है, बल्कि लाखों लोगों की जान भी बचा सकती है. दुनिया भर के वैज्ञानिक और मरीज अब उम्मीद की नज़र से इस वैक्सीनेशन की सफलता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?