Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  21 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 21 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

  • भारत ने पेरू के लिए 32 टन मानवीय सहायता भेजी है, जिसमें 2.5 लाख यूनिट सलाईन सॉल्यूशन शामिल हैं। यह मदद वहां डिहाइड्रेशन से पीड़ित मरीजों के इलाज में काम आएगी। यह भारत की वैश्विक मानवीय प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

  • भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाईलैंड के फुकेट में हुई 23वीं AIBD जनरल कॉन्फ्रेंस में भारत ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर AIBD एक्जीक्यूटिव बोर्ड (2025-27) का चेयरमैन पद अपने नाम किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की भूमिका और मजबूत हुई है।

 

  • रूस के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन रोमन बाबुश्किन ने कहा कि डॉ. एस. जयशंकर की रूस यात्रा बेहद अहम है क्योंकि वे द्विपक्षीय इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन की सह-अध्यक्षता कर रहे हैं, जो भविष्य की साझेदारी तय करेगा। उन्होंने कहा, "दोस्त एक-दूसरे पर प्रतिबंध नहीं लगाते," और स्पष्ट किया कि रूस-भारत जैसे मंचों पर कभी ऐसा नहीं होगा।

 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को आंटा-सिमरिया परियोजना का उद्घाटन करेंगे, जिसमें गंगा पर 1.865 किमी लंबा पुल शामिल है। यह पुल मोकामा (पटना) और बेगूसराय को सीधे जोड़ेगा और करीब सात दशक पुराने राजेंद्र सेतु का ट्रैफिक कम करेगा।

 

  • लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कहा कि यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि “बिहार में हर जगह लोग कह रहे हैं वोट चोरी, वोट चोरी।” राहुल ने दावा किया कि वोट चोरी की कोशिश हो रही है और इसका विरोध पूरे देश से उठेगा।

 

  • छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ, जहां राज्यपाल रमेन डेका ने गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब को मंत्री पद की शपथ दिलाई। रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव aur अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस विस्तार के साथ सरकार के कामकाज में नई गति आने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

  • हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते मनाली (कुल्लू), गगरेट और अंब (ऊना) में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राज्य में अब तक 276 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 359 सड़कें बंद, 550 ट्रांसफॉर्मर और 132 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। 25 अगस्त तक बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

  • दिल्ली के दरियागंज थाना क्षेत्र में एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। मौके पर NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है।

 

  • पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि 271 लोग पंजाब सरकार के परिवार से जुड़े हैं और अब तक 55,201 नौकरियां मेरिट के आधार पर दी गईं, बिना किसी से एक रुपये लिए। उन्होंने कहा कि नए कर्मचारियों में 13 डॉक्टर और 7 वकील शामिल हैं और अधिकारियों से हर विभाग में बेहतरीन काम करने की अपील की।

 

  • मेलबर्न में World Audio Visual & Entertainment Summit (WAVES Bazaar) की शुरुआत हुई, जहां डिजिटल B2B मार्केटप्लेस के ज़रिए 50+ भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फिल्ममेकर्स ने 465+ मीटिंग्स कीं। इस मंच ने को-प्रोडक्शन, निवेश, ग्लोबल डिस्ट्रीब्यूशन और नॉलेज एक्सचेंज के नए अवसर खोले।

 

  • सपा सांसद और प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों को आलू, मक्का, धान, गन्ना और सरसों जैसी फसलों के लिए भी उचित कीमत नहीं मिल रही। वहीं, DAP जैसी उर्वरकों की गंभीर कमी बनी हुई है, जबकि बीजेपी नेताओं ने मदद का वादा किया था।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?