Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajesh Khanna Birth Anniversary : भारतीय सिनेमा का ऐसा सुपरस्टार जिसके शरमाने के अंदाज के भी फैन थे लोग

Rajesh Khanna Birth Anniversary : भारतीय सिनेमा का ऐसा सुपरस्टार जिसके शरमाने के अंदाज के भी फैन थे लोग

Rajesh Khanna Birth Anniversary : भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) की जब भी बात होती है, तो राजेश खन्ना एक ऐसा नाम है, जिसके जिक्र के बिना ये बात कुछ अधूरी सी मालूम होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजेश खन्ना को उनके रोमांटिग गानों, फिल्मों और दिलकश अदाओं के लिए भी काफी वाहवाही मिली, वहीं जब आनंद, आविष्कार जैसी फिल्मों वे सिनेमाई पर्दे पर दिखे, तो लोगों को उनके अंदर छिपे उस संजीदा एक्टर से रूबरू होने का भी मौका मिला।

 

कभी किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे, राजेश खन्ना के नाम दर्ज हुए कई रिकॉर्ड

राजेश खन्ना को काका, बाबू मोशाय जैसे न जाने कितने ही नाम उनके फैन्स से मिले, जिन्हें उन्होंने इसी सम्मान से अपने सिर माथे से लगाया, जैसे उन्होंने उन्हें मिले सम्मानों को दिया। हालांकि ये बात भी उतनी सही है कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) जब तक भी भारतीय सिनेमा में सक्रिय रहे, कभी किसी परिचय या सम्मान के मोहताज नहीं रहे। यही वजह रही कि उनके फैन्स ने भी उन्हें भरपूर प्यार दिया और उनकी फिल्मों ने सिल्वर जुबली से लेकर गोल्डन जुबली जैसे न जाने कितने ही रिकॉर्ड बनाए।

 

लोगों की जुबां पर चढ़े हुए थे गाने, ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी थी गजब की दीवानगी

कहा जा सकता है कि 1960 का दौर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna Birth Anniversary) का दौर रहा, जब उनके गाने लोगों की जुबां पर चढ़े हुए थे। लोग अपने प्यार का इजहार करने से लेकर अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए राजेश खन्ना की फिल्मों के गाने गुनगुनाते देखे जा सकते थे। वहीं उनके ड्रेसिंग सैंस को लेकर भी लोगों में गजब की दीवानगी थी। यही वजह थी कि लोग टेलर्स के पास बाकायदा ये कहकर अपनी ड्रेस तैयार करवाते थे कि उन्हें राजेश खन्ना स्टाइल (Rajesh Khanna Style) का पैंट या शर्ट बनवानी है।

 

भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना

29 दिसंबर 1942 को जन्मे राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था। उन्होंने अपने करियर में 163 फीचर फिल्मों में काम किया, जिनमें से 128 में वे लीड एक्टर रहे। इसके अलावा 22 फिल्मों वे डबल रोल में नजर आए। वहीं जब 1969 से 1971 के दौरान 3 साल में ही उन्होंने एक के बाद एक 15 सोलो हिट फिल्में दीं, तो उन्हें उनके फैन्स ने नया नाम दिया सुपरस्टार। ऐसे में वे ये दर्जा हासिल करने वाले भारतीय सिनेमा के पहले सितारे बने।

 

राजनीति में भी आजमाई किस्मत, मन नहीं लगा तो लिया संन्यास

खास बात यह है कि राजेश खन्ना फिल्मों के सुपरस्टार (Super Star Rajesh Khanna) तो रहे ही, लेकिन जब उन्होंने राजनीति में किस्मत आजमाने की सोची, यहां भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और पहले ही लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से वे कांग्रेस पार्टी के सांसद (Rajesh Khanna in Politics) चुने गए। इस तरह उन्हें 1991 से 1996 तक उन्हें सुपरस्टार बनाने वाली जनता की सेवा करने का भी मौका मिला। हालांकि यहां उनका मन नहीं लगा, ऐसे में उन्होंने इसके बाद ही राजनीति से संन्यास ले लिया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?