Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कोहरे के आगोश में बरस रहे बादल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कोहरे के आगोश में बरस रहे बादल, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ ने पूरे राजस्थान को कोहरे की चादर से ढक दिया है। इसका असर शनिवार सुबह से हुआ जो कि अभी तक जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक कल सोमवार 13 जनवरी तक इस पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छाने के साथ ही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश से फिजाओं में ठंडक घुल गई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई। फिलहाल घना कोहरा जारी रहेगा। रुक रुक कर बारिश होगी और हमें सर्दी के सितम दो दिन और सहने पड़ेंगे। राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में शनिवार को दिनभर बूंदाबांदी होती रही।

 

आज 15 जिलों में घने कोहरे
मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी अपडेट में आज रविवार 12 जनवरी को प्रदेश के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर शामिल है। 5 जिलों में दिनभर शीतलहर चलने का भी अलर्ट जारी किया है यानी शीत दिन रहेगा। इनमें अलवर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं।

 

यहां के लिए अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र की ओर से रविवार को कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, अजमेर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। नए पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार तक रहने के आसार हैं। इसके बाद फिर से मकर संक्रांति के बाद यानी 15 जनवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इस तंत्र का असर उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में रहेगा।

 

कई शहरों में हुई बारिश
शनिवार को राजधानी जयपुर और नागौर में दिनभर रुक रुक कर बारिश होती रही। साथ ही बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई शहरों में भी दिनभर बूंदाबांदी हुई। जोधपुर, नागौर और फलोदी में तो ओले भी गिरे। एक दिन पूर्व के तापमान से तुलना करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई। आज रविवार को तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर शनिवार को सबसे ठंडे शहर रहे जहां का अधिकतम तापमान 10.4 और 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?