
देशभर में मानसून सक्रिय, कई राज्यों में भारी वर्षा की संभावना, जानिए आज का मौसम
-
Renuka
- July 11, 2025
आज का मौसम : देश के कई इलाकों में जोरदार बारिश का दौर जारी
जुलाई महीना देशभर में भारी बारिश के लेकर आया है, इस महीने के दूसरे सप्ताह में देश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश की शुरुआत हो चुकी है। वहीं आज का मौसम (Today Weather) के अनुसार दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने अगले सात दिनों के लिए लगातार बारिश का अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी के साथ आज का मौसम भी चेतावनी से भरा है।
Delhi-NCR का आज का मौसम
दिल्ली (Delhi weather) और उसके आसपास के इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है। आज का मौसम (Today Weather) तापमान में गिरावट लेकर आने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department ) ने बताया कि- एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया है। इसी के साथ सड़कों पर जलभराव, ट्रैफिक जाम और बिजली गिरने जैसी घटनाओं ने परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। आज का मौसम (Today Weather) दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में आज का मौसम
राजस्थान (Rajasthan) में लगातार मानसूनी बारिश से राज्य का हर हिस्सा तरबतर हो गया है। आज का मौसम (Today Weather) के साथ मानसून लोगों को गर्मी से राहत भी दे रहा है। वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department ) के अनुसार- अगले 2-3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान झुंझुनूं में 70 डिग्री, खेतड़ी में 57 डिग्री, बिसाऊ में 42 डिग्री, चिड़ावा में 37 डिग्री समेत अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई है।
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) July 10, 2025
पहाड़ी इलाकों में आज का मौसम
बता दें कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। वहीं कई क्षेत्रों से भूस्खलन और मार्ग अवरुद्ध होने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं। आज का मौसम (Today Weather) उत्तराखंड में आज से 13 जुलाई को तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
यूपी का आज का मौसम
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज का मौसम (Today Weather) भारी बारिश लेकर आने वाला साबित होगा। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 10 से 13 जुलाई तक पश्चिमी और 10 से 12 जुलाई तक पूर्वी यूपी में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसी के साथ कई क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका भी जताई गई है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1707)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (282)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (718)
- खेल (346)
- धर्म - कर्म (530)
- व्यवसाय (164)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (412)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (188)
- दिल्ली (214)
- महाराष्ट्र (134)
- बिहार (112)
- टेक्नोलॉजी (165)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (88)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (316)
- वीडियो (1028)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..