Dark Mode
  • day 00 month 0000
Pushpa-2 Collection : 7वें हफ्ते में भी धमाल मचा रही पुष्पा-2, अभी भी नहीं झुक रहा पुष्पाराज

Pushpa-2 Collection : 7वें हफ्ते में भी धमाल मचा रही पुष्पा-2, अभी भी नहीं झुक रहा पुष्पाराज

Pushpa-2 :  अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2' पिछले 47 दिनों से सिनेमाघरों में खूब अपना जलवा बिखेर रही है। बता दें कि अगले तीन दिनों में मूवी थिएटर्स में 50 दिन रहने का रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रही है। फिल्म का जलवा ऐसा रहा कि लगातार रिकॉर्ड तोड़ने में लगी हुई है। वहीं दूसरी ओर हाल ही में रिलीज मूवी आजाद से लेकर कुछ दिनों पहले रिलीज हुई गेंम चेंजर जैसी फिल्मों के बावजूद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।


लगातार धमाल मचा रही पुष्पा-2
एक्टर अल्लू अर्जुन की मूवी पुष्पा-2 ने बॉक्स ऑफिस पर अपने 47 दिन पूरे कर चुकी है। फिर भी धमाल मचाते नहीं रुक रही। वहीं दूसरी ओर फिल्म लगातार कोशिशों के बाद भी 'बाहुबली 2' के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। बता दें कि यह फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित की गई, ये फिल्म साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा' की सीक्वल मूवी है। फिल्म अपने सातवें हफ्ते में भी वही कमाल दिखा रही है।


पुष्पा-2 की 47वें दिन की कमाई
इस फिल्म ने अपने सातवें सोमवार को 'बाहुबली 2' के सातवें वीक की तुलना में शानदार कमाई की है। बता दें कि 47वें दिन फिल्म का सातवां सोमवार था और फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली है। हालांकि, ये इस फिल्म के अब तक का तीसरा दिन है जब इसने 1 करोड़ से कम का आंकड़ा टच किया है। इसी के साथ रिपोर्ट के अनुसार पुष्पा 2 ने 47वें दिन 65 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक करीब 1228.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है।


वर्ल्डवाइड में कितनी की कमाई
बता दें कि वर्ल्डवाइड की कमाई में पुष्पा-2 अभी तक बाहुबली-2 के आंकड़े को पार नहीं कर पाई है। हालांकि बाहुबली 2 ने ये मुकाम 10वें हफ्ते में जाकर बनाया था। वहीं 'पुष्पा 2' अभी सातवें हफ्ते में है और ये करीब 1735 करोड़ के आस-पास कमाई कर चुकी है। वहीं विदेशों में फिल्म ने अब तक करीब 271 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?