
6 महीने की देरी और 16 कट्स के बाद रिलीज हुई ‘धड़क 2’, क्या दर्शकों को पसंद आएगी
-
Manjushree
- July 31, 2025
धड़क 2 (Dhadak 2), जो कि एक सेंसिटिव मुद्दे पर आधारित रोमांटिक फिल्म है, आखिरकार 1 अगस्त को थियेटर में रिलीज हो रही है। धड़क 2 रिलीज से पहले फिल्म को सेंसर और अप्रूवल के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जातिगत भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित धड़क 2 की कहानी ने मेकिंग के समय से ही फिल्म के लिए चुनौतियां खड़ी की थीं। इस फिल्म का क्लैश सन ऑफ सरदार 2 और ‘सैयारा’ जैसी फिल्मों से हो रहा है, जिससे ओपनिंग पर असर पड़ सकता है।
धड़क 2 सेंसर विवाद (Censor Controversy) की बात करें तो CBFC ने फिल्म में कुल 16 कट्स लगाए हैं। कई डायलॉग्स को बदला गया है, जिनमें से एक था - "3,000 साल का पिछड़ापन 70 साल में खत्म नहीं होगा" जिसे अब "सदियों पुराना पिछड़ापन..." कर दिया गया है। धड़क 2 (Dhadak 2) फिल्म रिव्यू से पहले ही यह साफ हो गया था कि फिल्म में कई सीन जैसे कि यूरिन सीन और कुछ जातिसूचक शब्दों को हटा दिया गया है। इसी के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 16+ रेटिंग के साथ पास किया है।
धड़क 2 विवाद यहीं नहीं रुका। फिल्म की शुरुआत में जो पहले 20 सेकंड का डिस्क्लेमर होता था, उसे बढ़ाकर 1 मिनट 51 सेकंड कर दिया गया है। साथ ही एक महिला हिंसा वाला सीन पूरी तरह हटा दिया गया और वहां ब्लैक स्क्रीन दिखाया गया है। धड़क 2 सेंसर विवाद के चलते फिल्म की तीन बार रिलीज डेट बदली गई,पहले नवंबर 2024, फिर मार्च 2025 और अब आखिरकार 1 अगस्त को धड़क 2 रिलीज होगी है।
धड़क 2 (Dhadak 2) में कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) लीड रोल में हैं। इस बार फिल्म में नए चेहरों की फ्रेश जोड़ी देखने को मिल रही है। धड़क 2 फिल्म रिव्यू में दर्शकों का ध्यान इस पर है कि क्या ये नई जोड़ी पहली ‘धड़क’ की तरह दिल जीत पाएगी? फिल्म की कहानी भले ही रोमांटिक हो, लेकिन इसमें जातिगत भेदभाव और सामाजिक वर्गों की दूरी जैसे अहम मुद्दों को छुआ गया है, जो धड़क 2 को खास बनाते हैं।
कम ही लोग जानते हैं कि धड़क 2 (Dhadak 2) तमिल फिल्म Pariyerum Perumal की रीमेक है, जो जातिगत भेदभाव पर आधारित एक दमदार कहानी थी। इस फिल्म के हिंदी रीमेक राइट्स हासिल करना आसान नहीं था। धड़क 2 की को-प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा (co-producer Meenu Arora) ने बताया कि तमिल फिल्म के प्रोड्यूसर पा. रंजीत (Producer Pa. Ranjit) को मनाने में उन्हें 6 महीने का वक्त लगा। पा रंजीत को डर था कि बॉलीवुड रीमेक में फिल्म की असली आत्मा खो सकती है।
लेकिन जब उन्होंने देखा कि मीनू अरोड़ा धड़क 2 (Dhadak 2) प्रोजेक्ट से इमोशनली जुड़ी हुई हैं, और इस विषय को गंभीरता से पेश करना चाहती हैं, तब जाकर उन्होंने रीमेक की अनुमति दी। मीनू मानती हैं कि जाति-आधारित भेदभाव और इससे जुड़े लव स्टोरी में आने वाले इमोशनल टकराव को हर भाषा में बताया जाना जरूरी है। यही भावनात्मक गहराई धड़क 2 की कहानी को बाकी फिल्मों से अलग बनाती है।
फिल्म की रिलीज के बाद से ही धड़क 2 सोशल मीडिया रिएक्शन ट्रेंड कर रहा है। कुछ दर्शक फिल्म की गंभीरता और इमोशनल अपील की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ को लगता है कि फिल्म में बहुत ज्यादा कट्स से इसका असर कमजोर हो गया है। हालांकि, धड़क 2 सेंसर विवाद ने फिल्म को सुर्खियों में जरूर ला दिया है, जिससे शुरुआती दिनों में अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions:
Q1. धड़क 2 कब और किस दिन रिलीज हुई है?
Ans. धड़क 2 फिल्म 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को थियेटर में रिलीज हुई है।
Q2. धड़क 2 को सेंसर बोर्ड ने कितने कट्स के बाद पास किया?
Ans. सेंसर बोर्ड ने धड़क 2 में 16 कट्स के बाद इसे U/A 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास किया है।
Q3. धड़क 2 में कौन-कौन से नए चेहरे या कलाकार हैं?
Ans. फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं।
Q4. क्या सेंसर बोर्ड ने धड़क 2 में कोई कट्स लगाए हैं?
Ans. हां, सेंसर बोर्ड ने धड़क 2 में 16 कट्स लगाए, कई डायलॉग्स बदले और कुछ सीन हटाए हैं।
Q5. धड़क 2 की कहानी किस विषय पर आधारित है?
Ans. धड़क 2 जातिगत भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित एक सीरियस लव स्टोरी है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1836)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (297)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (764)
- खेल (359)
- धर्म - कर्म (557)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (441)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (223)
- महाराष्ट्र (147)
- बिहार (141)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (93)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (337)
- वीडियो (1040)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..