
अनिल अंबानी को ईडी का समन, 5 अगस्त को पेशी
-
Anjali
- August 1, 2025
अनिल अंबानी (Anil Ambani) को ईडी का समन भेजा गया है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन (Reliance Group Chairman) अनिल अंबानी की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 5 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय (ED headquarters) में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह समन ₹17,000 करोड़ लोन फ्रॉड केस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच (money laundering investigation) का हिस्सा है। अनिल अंबानी 5 अगस्त पेशी को लेकर ईडी ने सभी दस्तावेजों की तैयारियां तेज कर दी हैं।
रिलायंस ग्रुप पर 24 जुलाई को ईडी ने अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनियों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई रिलायंस ग्रुप के कई ठिकानों पर की गई थी जो कई दिन तक चली। रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य कंपनियों से जुड़ी 50 संस्थाएं और 25 व्यक्ति जांच के घेरे में हैं। अनिल अंबानी को ईडी का समन इसी सिलसिले में भेजा गया है।
ईडी (ED) जांच में यह बात सामने आई कि Yes Bank घोटाले के दौरान 2017 से 2019 के बीच अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनियों को अवैध तरीके से लोन दिए गए। ₹17,000 करोड़ लोन फ्रॉड में लोन डायवर्जन और रिश्वत के आरोप हैं। अनिल अंबानी की पेशी से पहले ईडी (ED) ने इन कंपनियों के दस्तावेजों और खातों की गहन जांच की।
जांच में सामने आया कि जिन कंपनियों को लोन दिए गए उनके वित्तीय दस्तावेज अधूरे, पते और निदेशक एक जैसे, और कुछ कंपनियां शेल कंपनियां थीं। मनी लॉन्ड्रिंग जांच में यह भी पाया गया कि कई लोन पुराने कर्ज चुकाने के लिए दिए गए थे, न कि कारोबार के लिए। अनिल अंबानी 5 अगस्त पेशी में इन बिंदुओं पर सफाई देने वाले हैं।
रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि ईडी की कार्रवाई का उनके बिजनेस, स्टाफ और शेयरहोल्डर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन अनिल अंबानी 5 अगस्त पेशी ने इस पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है।
SEBI, NHB, NFRA और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी एजेंसियों ने ईडी जांच में सहयोग किया है। SEBI की रिपोर्ट में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई हैं। कंपनी का कॉरपोरेट लोन पोर्टफोलियो 2017-18 में ₹3,742 करोड़ से बढ़कर 2018-19 में ₹8,670 करोड़ हो गया।
एसबीआई (SBI) ने नवंबर 2020 में रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) और अनिल अंबानी के बैंक खातों को फ्रॉड अकाउंट घोषित किया था। उस मामले में सीबीआई में शिकायत भी हुई थी, जिसे बाद में वापस ले लिया गया। लेकिन अब अनिल अंबानी को ईडी का समन इस बार और बड़े लोन घोटाले में किया गया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequesntly Asked Questions
Q1. अनिल अंबानी को ED ने किस मामले में समन भेजा है?
Ans. ED ने अनिल अंबानी को ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में पूछताछ के लिए समन भेजा है।
Q2. अनिल अंबानी को 5 अगस्त को क्यों बुलाया गया है?
Ans. उन्हें नई दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पेश होकर लोन फ्रॉड केस में जवाब देना है।
Q3. ED ने अनिल अंबानी की कंपनियों पर कब छापेमारी की थी?
Ans. 24 जुलाई 2025 को रिलायंस ग्रुप की कंपनियों पर कई दिन तक छापेमारी चली थी।
Q4. ED की जांच में किन कंपनियों के नाम आए हैं?
Ans. रिलायंस पावर, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और RHFL सहित कुल 50 संस्थाएं और 25 व्यक्ति जांच के दायरे में हैं।
Q5. लोन फ्रॉड में किस बैंक का नाम सामने आया है?
Ans. यस बैंक से जुड़े इस मामले में ₹17,000 करोड़ के अवैध लोन और डायवर्जन के आरोप हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1864)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (771)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (566)
- व्यवसाय (167)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (205)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (94)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (341)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (3)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..