Dark Mode
  • day 00 month 0000
Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: पुष्पा 2 के दूसरे दिन की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड, छापे अंधाधुन पैसे

Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: पुष्पा 2 के दूसरे दिन की कमाई ने बनाया नया रिकॉर्ड, छापे अंधाधुन पैसे

Pushpa: 2 Box Office Collection Day 2: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पांच दिसंबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने ताबड़ताड़ करीब 1 दर्जन रिकॉर्ड्स बना डाले हैं। 'पुष्पा 2' देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सबसे तगड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। साल 2021 में 'पुष्पा: द राइज' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए थे और अब 'पुष्पा 2' ने नया इतिहास रचा है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही देश में 168.30 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि प्रीम‍ियर शोज म‍िलाकर यह कमाई 178.40 करोड़ रुपये है। पुष्पा 2 भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसने वर्ल्डवाइड 294 करोड़ ग्रॉस और भारत में 164.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर बॉलीवुड की फिल्मों के रिकॉर्ड को भी पत्ते की तरह बिछा कर रख दिया। लेकिन दूसरे दिन यह आंधी रुकी नहीं है क्योंकि केवल दो दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म ने अपने 500 करोड़ बजट की कमाई हासिल कर ली है, जो कि किसी रिकॉर्ड तोड़ने से कम नहीं है। वहीं उम्मीद लगाई जा सकती है कि पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन 800 करोड़ तक पहुंच जाएगा, जो कि इंडियन सिनेमा में पहली बार देखने को मिल सकता है।

 

दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कमाई
कलेक्शन देखें तो 174.9 करोड़ के ताबड़तोड़ कलेक्शन के बाद सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 90.10 करोड़ नेट कलेक्शन भारत में पुष्पा 2 ने दूसरे दिन किया है, जिसके बाद 265 करोड़ नेट कलेक्शन दो दिन में हो गया है, जो कि एक रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई है।


बता दें पुष्पा 2 एक पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है। वहीं डे 2 पर सभी में अच्छा ऑक्यूपेंसी रेट देखने को मिला। फिल्म को तेलुगू में 53 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी ओवरऑल मिली है और हिंदी में यह 51.65 प्रतिशत रहा है। जबकि तमिल में 38.52 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। वहीं कन्नड़ में 35.97 प्रतिशन और मलयालम में 27.30 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखने को मिली।


और ऐसा ही चलता रहा तो वीकेंड पर नए रिकॉर्ड बनना कोई हैरानी की बात नहीं होगी। फिल्म की बात करें तो पुष्पा द राइज के बाद पुष्पा 2 द रूल में भी अल्लू अर्जुन के पुष्पा राज किरदार की कहानी आगे बढ़ रही है। वह चंदन का स्मगलर है, जिसके पास पहले कुछ नहीं था और अब इंडस्ट्री का वह किंग बन गया है। लेकिन दूसरे पार्ट में वह कई परेशानियों का सामना करता है। जबकि दूसरे पार्ट में एसपी भंवर सिंह शेखावत के किरदार में फहाद फासिल की एंट्री होती दिखती है।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?