
PAN Card : पैन नंबर याद करने का झंझट खत्म, बस क्यूआर करना होगा स्कैन, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
-
Neha
- November 26, 2024
PAN Card : भारत में जिस तरह से आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जरूरी होता है, इसी तरह अब पैन कार्ड (PAN Card) भी जरूरी होता जा रहा है। यही वजह है कि सरकार न सिर्फ लोगों से पैन कार्ड (PAN Card) करने के लिए अपील करती रहती है, वहीं अब आपके पैन कार्ड को एडवांस (PAN Card) भी बनाने जा रही है। ताकि आपको साइबर क्राइम (Cyber Crime) की वजह से कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
मोदी कैबिनेट की बैठक में PAN 2.0 प्रोजेक्ट को दी गई मंजूरी
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinate) ने कल सोमवार 25 नवंबर को कई अहम फैसले लिए, जिनमें PAN 2.0 प्रोजेक्ट भी शामिल है। प्रोजेक्ट का मकसद परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए ‘कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ बनाना है। इसके लिए सरकार करीब 1 हजार 435 करोड़ रुपए खर्च करेगी। यही नहीं PAN 2.0 प्रोजेक्ट के तहत आपके PAN कार्ड को QR कोड के साथ अपग्रेड किया जाएगा। खास बात यह है कि इसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने पड़ेंगे, यानि आपको मुफ्त में ही अपग्रेडेड पैन कार्ड (Upgraded PAN Card) मिल जाएगा। हालांकि एडवांस्ड पैन कार्ड का फायदा सिर्फ वो ही लोग उठा सकेंगे, जिन्होंने अपना पैन कार्ड पहले से ही बनवाया हुआ है। लेकिन जिन लोगों ने अभी तक भी पैन कार्ड (PAN Card) नहीं बनवाया है, तो उन्होंने पहले पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।
देश में करीब 78 करोड़ पैन कार्ड, यूजर्स के लिए पैन कार्ड इस्तेमाल करना बनाएगा आसान
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि इसका मकसद बेहतर गुणवत्ता के साथ पहुंच में आसानी और फास्ट सर्विस डिलीवरी करना है। यह प्रोजेक्ट टैक्सपेयर्स के बेहतर डिजिटल अनुभव के लिए PAN/TAN सर्विस के टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विस की बिजनेस प्रोसेस को फिर से तैयार करने के लिए लाई गई एक ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट (E-Governence) है। जानकारी के मुताबिक यह मौजूदा PAN/TAN 1.0 इकोसिस्टम का एडवांस रूप होगा। बता दें देश में फिलहाल लगभग 78 करोड़ पैन जारी किए गए हैं। इनमें से 98 फीसदी पैन इंडिविजुअल लेवल पर जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- साइबर क्राइम से बचना है तो जरूर सीखें Gmail लॉग आउट करने का सही तरीका
सरकार आपके घर पर मुफ्त में भेजेगी नया पैन कार्ड
वहीं अगर आपने अगर आज तक अपना पैन कार्ड (PAN Card) नहीं बनवाया है और आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो हम आपको बताते हैं कि परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड (Pan Card) 10 अंकों का एक ऐसा नंबर होता है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जारी किया जाता है। सभी भारतीयों के लिए पैन कार्ड (PAN Card) बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। ये न सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल होता है, बल्कि वित्तीय मामलों में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। आपको बैंक अकाउंट ओपन करना हो या कोई प्रॉपर्टी खरीदनी हो, तो आपको अपना पैन कार्ड देना जरूरी होता है। इससे आपके वित्तीय लेनदेन का लेखा-जोखा इस पर दर्ज होता रहता है। यानि अगर आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको आपका नया पैन कार्ड (PAN Card) आपके दिए हुए रजिस्टर्ड पते पर आयकर विभाग की ओर से भेज दिया जाएगा। लेकिन अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आपको डिजिटल या फिजिकल पैन कार्ड के लिए पहले आवेदन (Apply for PAN Card) करना होगा।
ये भी पढ़ें- अपने फोन में कर लें बस ये काम, पास भी नहीं फटकेंगे साइबर क्रिमिनल्स
खत्म होगा पैन नंबर याद करने का झंझट, बस क्यूआर कोड करना होगा स्कैन
नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड (QR code PAN card) जैसी सुविधाएं होंगी, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगी। यानि नया पैनकार्ड (PAN Card) आने के बाद आपको अपना पैन नंबर याद करने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। आपको बस अपना पैन कार्ड स्कैन करना होगा और आपकी पैन डिटेल अपने आप संबंधित डिवाइस में शो करने लगेगी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (931)
- अपराध (101)
- मनोरंजन (252)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (402)
- खेल (269)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (290)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (61)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (72)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (237)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..