
क्या अमेरिका की सुरक्षा पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा?
-
Chhavi
- April 21, 2025
अमेरिका की सुरक्षा में दरार ?
America News: दुनिया की सबसे मजबूत सैन्य ताकत – अमेरिका – क्या अब खुद ही अपने राज लीक कर रहा है? अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ (Pete Hegseth) पर एक बड़ा आरोप लगा है कि उन्होंने यमन में की गई अमेरिकी एयर स्ट्राइक्स (Air Strikes) की सेंसिटिव जानकारी अपने करीबियों के साथ एक प्राइवेट Signal chat leak के ज़रिए साझा की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस Signal चैट ग्रुप में उनकी पत्नी, भाई और पर्सनल वकील शामिल थे। ये ग्रुप उन्होंने जनवरी में बनाया था, जब वो डिफेंस सेक्रेटरी भी नहीं थे। चैट में उन्होंने 15 मार्च को यमन के हौथी (Houthis) विद्रोहियों पर की गई स्ट्राइक की पूरी जानकारी शेयर की, जिसमें F/A-18 हॉरनेट फाइटर जेट्स (Hornet Fighter Jet) की उड़ान की टाइमिंग तक शामिल थी। अब सवाल ये उठ रहा है – क्या ये बस एक गलती थी या जानबूझकर की गई सुरक्षा चूक?
ये मामला इसलिए और गंभीर हो जाता है क्योंकि अमेरिका पहले भी ऐसे लीक का शिकार हो चुका है। कुछ महीने पहले एक अन्य Signal chat leak में गलती से एक रिपोर्टर को उस ग्रुप में जोड़ लिया गया था जहां अमेरिकी ऑपरेशन पर चर्चा चल रही थी। इस तरह की घटनाएं साबित करती हैं कि कोई सिस्टम में गंभीर गड़बड़ है। अगर अमेरिका जैसा देश सेंसिटिव बातें प्राइवेट चैट ग्रुप्स में डिस्कस करेगा, तो क्या उसे खुद पर भरोसा रह जाएगा?
परिवार, वकील और रक्षा की बात एक ही चैट में?
हेगसेथ का Signal chat leak ग्रुप उनके करीबी लोगों से भरा था – पत्नी जेनिफर, भाई फिल, और वकील टिम परलाटोर। ये तीनों किसी न किसी रूप से रक्षा मंत्रालय या विदेश नीतियों से जुड़े हैं, लेकिन सवाल ये है कि क्या उन्हें इतनी बड़ी जानकारी देना सही था? जेनिफर खुद कोई सरकारी अफसर नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, वो हेगसेथ के साथ कई विदेशी मीटिंग्स में मौजूद थीं।
क्या ये बस एक पारिवारिक बातचीत थी या राष्ट्र सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को लापरवाही से बांटने की कोशिश? ये Signal chat leak दिखाता है कि किस तरह बिना किसी निगरानी के, ऐसे चैट ग्रुप्स में अहम बातें शेयर की जा रही हैं। इस मुद्दे ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है। कई नेता कह रहे हैं कि हेगसेथ को अब इस्तीफा दे देना चाहिए। सीनेट में भी मामला उठ चुका है, जहां डेमोक्रेट नेता इस लीक को ‘जान-बूझकर किया गया खतरा’ बता रहे हैं।

बचाव में पेंटागन, लेकिन सवाल कायम
पेंटागन ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उस Signal chat leak में कोई ‘क्लासिफाइड’ जानकारी नहीं दी गई थी। लेकिन फिर भी फ्लाइट शेड्यूल, एयर स्ट्राइक की टाइमिंग और लोकेशन जैसी जानकारी अगर क्लासिफाइड नहीं है, तो फिर क्या है? अब तक तीन वरिष्ठ अधिकारियों – डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ, एक सीनियर एडवाइजर और एक सिक्योरिटी ऑफिसर – को छुट्टी पर भेज दिया गया है। उनमें से एक अधिकारी डैन काल्डवेल ने तो यहां तक कहा कि उन्हें बिना कारण ही टारगेट किया गया।
इस बीच हेगसेथ लगातार कह रहे हैं कि उन्होंने कोई युद्ध योजना शेयर नहीं की और ये एक ओवर-रिएक्शन है। लेकिन लगातार तीसरी बार Signal chat leak जैसी घटना सामने आना ये दिखाता है कि अमेरिका की रक्षा प्रणाली में कुछ तो गड़बड़ है। मीडिया, सीनेट और डेमोक्रेट नेता इस सफाई से संतुष्ट नहीं हैं। और यही वजह है कि हर बार मामला दबाने के बजाय अब सीधी कार्रवाई की मांग उठ रही है।
क्या आने वाला है कोई बड़ा खतरा?
अब जब ये तीसरा बड़ा Signal chat leak सामने आया है, तो क्या ये किसी आने वाले खतरे की चेतावनी है? अमेरिका के भीतर कुछ ऐसा जरूर है जो छिपाया जा रहा है – या तो ये आंतरिक पावर स्ट्रगल है या फिर रक्षा मंत्रालय में बड़ी लापरवाही। कई लोगों को डर है कि ऐसी जानकारियां अगर दुश्मनों तक पहुंच गईं, तो इसका भारी नुकसान हो सकता है।
क्या अब वक्त आ गया है कि अमेरिका अपनी सुरक्षा नीति को फिर से देखें और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स पर नियंत्रण बढ़ाएं? क्या अब नेताओं और रक्षा अधिकारियों को भी जवाबदेह बनाना चाहिए? और सबसे जरूरी – क्या पीट हेगसेथ को उनके पद से हटाकर अमेरिका को एक सख्त संदेश नहीं देना चाहिए? क्योंकि अगर ये Signal chat leak एक बार फिर यूं ही नजरअंदाज हो गया, तो अगली बार नुकसान शायद और बड़ा हो सकता है। ये सिर्फ अमेरिका की नहीं, दुनिया की भी चिंता है।
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (931)
- अपराध (101)
- मनोरंजन (252)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (402)
- खेल (269)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (290)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (61)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (72)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (237)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..