
88 साल की उम्र में पोप फ्रांसिस का निधन, लंबे समय से थे बीमार
-
Chhavi
- April 21, 2025
Pope Francis: 88 साल की उम्र में पोप फ्रांसिस (Pope Francis) का निधन हो गया है, वेटिकन सिटी में उन्होंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे. वेटिकन की ओर से उनके निधन की पुष्टि कर दी गई है. बताया जा रहा है कि पोप फ्रांसिस (Pope Francis) न्यूमोनिया (Pneumonia) से पीड़ित थे और दोनों फेफड़ों में संक्रमण के चलते उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी. उनका निधन उनके आवास ‘कासा सेंटा मार्टा’ में हुआ. ये वही पोप हैं जिन्होंने रविवार को ईस्टर के मौके पर सरप्राइज पब्लिक एपीयरेंस दी थी और सेंट पीटर स्क्वायर ( में मौजूद करीब 35,000 लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया था. ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस 2013 से इस पद पर थे और उन्हें 266वें पोप के रूप में चुना गया था. खास बात यह भी रही कि वे पहले लैटिन अमेरिकी पोप बने थे और यूरोप से बाहर के पहले व्यक्ति थे जिन्हें इस सर्वोच्च धार्मिक पद पर बैठाया गया. उनका जन्म अर्जेंटीना (Argentina) में हुआ था और उनका असली नाम जॉर्ज मारियो बेर्गोलियो था. पोप फ्रांसिस (Pope Francis) को उनकी सादगी और करुणा के लिए पूरी दुनिया जानती थी. वे अक्सर गरीबों, वंचितों और हाशिए पर रह रहे लोगों से व्यक्तिगत रूप से मिलते थे. उन्होंने चर्च में आर्थिक पारदर्शिता और सामाजिक न्याय पर लगातार जोर दिया. वेटिकन के कार्डिनल केविन फेरेल ने कहा कि पोप का पूरा जीवन ईश्वर की सेवा में समर्पित रहा. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे चाहते थे चर्च गरीबों के लिए उम्मीद और प्रेम का केंद्र बने. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पिछले साल G7 समिट में पोप से मुलाकात की थी और उन्हें भारत आने का न्योता दिया था. कहा जा रहा था कि वह इस साल के अंत में भारत का दौरा कर सकते थे.
For more visit The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (931)
- अपराध (101)
- मनोरंजन (252)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (402)
- खेल (269)
- धर्म - कर्म (433)
- व्यवसाय (143)
- राजनीति (509)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (290)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (156)
- दिल्ली (188)
- महाराष्ट्र (104)
- बिहार (61)
- टेक्नोलॉजी (143)
- न्यूज़ (72)
- मौसम (69)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (237)
- वीडियो (795)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (8)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
10%
90%