Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान हारी, लेकिन जिसने सबका दिल जीता वो था सिर्फ 14 साल का खिलाड़ी

राजस्थान हारी, लेकिन जिसने सबका दिल जीता वो था सिर्फ 14 साल का खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी का धमाकेदार डेब्यू, सबका दिल जीत लिया

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) भले ही लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से मैच हार गई, लेकिन 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने सबका दिल जीत लिया। कल के रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की शुरुआत शानदार रही, यशस्वी जायसवाल (Yashashvi Jaiswal)  ने 74 रन ठोके। मैच आखिरी ओवर तक गया और लखनऊ ने 2 रन से जीत दर्ज की। लेकिन असली सुर्खियों में रहा सिर्फ एक नाम—वैभव सूर्यवंशी। महज़ 14 साल की उम्र में उन्होंने IPL डेब्यू किया और पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का मारा। क्या इतनी कम उम्र में इतना दबाव झेलना आसान होता है? शायद नहीं, लेकिन वैभव ने कर दिखाया।

राजस्थान हारी, लेकिन जिसने सबका दिल जीता वो था सिर्फ 14 साल का खिलाड़ी

क्या ये बस शुरुआत है या भारतीय क्रिकेट का नया युग?

वैभव ने अपने डेब्यू में सिर्फ 20 गेंदों पर 34 रन बनाए। इसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। ये पारी इतनी खास थी कि Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने भी X पर लिखा—"Woke up to watch an 8th grader play in the IPL!!!! What a debut!" सोचिए, 8वीं क्लास का छात्र IPL में खेल रहा है। राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1 करोड़ 10 लाख में खरीदा, जो दिखाता है कि टीम को उस पर पूरा भरोसा था। ये भरोसा ऐसे ही नहीं बना। वैभव ने अंडर-19 टेस्ट में 58 गेंदों में शतक ठोका, अंडर-19 एशिया कप में 176 रन बनाए और घरेलू मैच में तिहरा शतक जड़ा। जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer)  जैसे तेज़ गेंदबाज़ को उन्होंने नेट्स में डटकर खेला।

क्या टीम इंडिया को मिल गया अगला स्टार?

अब सवाल ये है—क्या वैभव जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे? क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर वो इसी फॉर्म में खेलते रहे, तो उन्हें जल्द ही सीनियर टीम में मौका मिल सकता है। चर्चा तो ये भी है कि संजू सैमसन की वापसी के बाद भी वैभव को प्लेइंग इलेवन में बनाए रखा जा सकता है। इतना बड़ा भरोसा किसी युवा खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है। मैच हारने के बावजूद फैंस ने सिर्फ वैभव की ही बात की। उनका खेल इतना दमदार था कि लोग स्कोर भूल गए, लेकिन उनकी पारी सबको याद रही। ये सिर्फ एक डेब्यू नहीं था, बल्कि भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को मिला एक नया हीरा।

राजस्थान हारी, लेकिन जिसने सबका दिल जीता वो था सिर्फ 14 साल का खिलाड़ी

आज CSK और MI की टक्कर, फैंस में जबरदस्त उत्साह

अब नज़रें टिकी हैं आज के बड़े मुकाबले पर—मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) । दोनों टीमें IPL की सबसे बड़ी राइवल हैं। हर बार जब ये आमने-सामने होती हैं, तो फैंस की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं। सवाल यही है—क्या धोनी एक बार फिर अपना जादू दिखाएंगे? या फिर हार्दिक पंड्या अपने दम पर मुंबई को जीत दिलाएंगे? हर गेंद, हर रन और हर विकेट पर नज़र रहेगी। लेकिन एक बात तय है—अब हर कोई वैभव सूर्यवंशी जैसे नए चेहरों को देखने के लिए और भी उत्साहित रहेगा। क्या भारतीय क्रिकेट को मिल गया अगला सुपरस्टार? जवाब आने वाला वक्त देगा।

 

For more visit he India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?