
टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 में पहुंची,पाकिस्तान की बढ़ी टेंशन-– जानें अब तक किन टीमों ने किया क्वालिफाई?
-
Anjali
- September 16, 2025
टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 में पहुंच गई है और यह एशिया कप 2025 अपडेट का सबसे बड़ा पल माना जा रहा है। रविवार को पाकिस्तान पर 7 विकेट से मिली जीत के बाद टीम इंडिया का रास्ता लगभग साफ हो गया था और सोमवार को यूएई की ओमान पर जीत के साथ ही भारत ने औपचारिक रूप से Asia Cup Super 4 में जगह बना ली। अब सवाल यह है कि आखिर अब तक किन टीमों ने क्वालिफाई किया और कौन बाहर हो गया है।
भारत ने एशिया कप 2025 में लगातार दो जीत दर्ज की हैं। पहले मुकाबले में यूएई को बड़े अंतर से हराया और फिर पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी। इसके बाद सोमवार को यूएई ने ओमान को 42 रनों से हरा दिया। इस हार के साथ ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गया और टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। यह एशिया कप 2025 अपडेट बताता है कि भारत अब तक का सबसे मजबूत दावेदार है और ग्रुप-ए में उसकी स्थिति बेहद मजबूत हो चुकी है।
Asia Cup Super 4 में भारत का सफर तय हो चुका है लेकिन पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। पाकिस्तान को अब यूएई के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेलना होगा। अगर पाकिस्तान जीतता है तो सुपर-4 में जाएगा लेकिन अगर यूएई उलटफेर करता है तो वही क्वालिफाई करेगा। इस वजह से पाकिस्तान की सांसें अटकी हुई हैं। यह एशिया कप 2025 अपडेट सबसे अहम माना जा रहा है क्योंकि इसी से तय होगा कि किन टीमों ने क्वालिफाई किया और कौन बाहर होगा।
टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 में पहुंचने के साथ अब तक की पहली क्वालिफाइड टीम बन चुकी है। भारत के पास इस समय 4 अंक हैं और एक मैच अभी बाकी है, जो 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेला जाएगा। लेकिन ओमान की लगातार दो हार के चलते उसका रास्ता बंद हो चुका है। वहीं पाकिस्तान और यूएई में से सिर्फ एक टीम Asia Cup Super 4 में भारत के साथ जाएगी। यह ताजा एशिया कप 2025 अपडेट बता रहा है कि भारत के बाहर होने की कोई संभावना नहीं है।
अब तक किन टीमों ने क्वालिफाई किया इस पर नजर डालें तो ग्रुप-ए से सिर्फ टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 में पहुंची है। ग्रुप-बी में अफगानिस्तान फिलहाल टॉप पर है जबकि श्रीलंका 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हालांकि, सुपर-4 की तस्वीर अब भी अधूरी है और बाकी मुकाबले बेहद अहम साबित होंगे। Asia Cup Super 4 में जगह बनाने के लिए टीमें पूरी ताकत झोंक रही हैं।
एशिया कप 2025 का यह रोमांचक सफर अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। टीम इंडिया एशिया कप सुपर-4 में पहुंचकर फैंस को जश्न का मौका दे चुकी है। पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले पर अब सबकी नजरें टिकी हैं। इस एशिया कप 2025 अपडेट से यह साफ है कि इस बार टूर्नामेंट का सुपर-4 चरण और भी रोमांचक होने वाला है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2142)
- अपराध (150)
- मनोरंजन (349)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (881)
- खेल (388)
- धर्म - कर्म (652)
- व्यवसाय (184)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (502)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (231)
- दिल्ली (263)
- महाराष्ट्र (176)
- बिहार (198)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (382)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (14)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..