Dark Mode
  • day 00 month 0000
फिर गूंजेगा देशभक्ति का सुर, आ रही है 'ग्राउंड जीरो'

फिर गूंजेगा देशभक्ति का सुर, आ रही है 'ग्राउंड जीरो'

 

आतंकी गाज़ा पर बनी फिल्म “ग्राउंड जीरो” का कश्मीर में 38 साल बाद प्रीमियर हुआ

 

Ground Zero: आतंकवादियों के खात्मे के खिलाफ भारतीय सेना के स्पेशल ऑपरेशन पर सिनेमा जगत की तरफ से समय-समय पर बॉलीवुड में देशभक्ति फिल्में बनाई जा चुकी हैं। इस कड़ी में नया नाम अब अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का नाम शामिल हो रहा है।

 

भारतीय सेना पर आधारित फिल्म “ग्राउंड जीरो” का कश्मीर में 38 साल बाद प्रीमियर हुआ, जो एक ऐतिहासिक क्षण है। फिल्म जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी गाजी बाबा के ऑपरेशन पर आधारित है। इसमें बीएसएफ के योगदान और कश्मीर में सामान्य स्थिति की बहाली को मुख्य रूप से दिखाया गया है।

 

इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की वरिष्ठ बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने तारीफ की है। अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' पर भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "फिल्म बहुत अच्छी थी। यह फिल्म बहुत अच्छी बनी है और बीएसएफ ने आतंकवाद को खत्म करने के लिए जो काम किया है, इसमें उसे बहुत अच्छे से दिखाया गया है।" सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने आतंकवाद पर चोट करती फिल्म की तारीफ की ।

 

एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर रविशंकर प्रसाद ने लिखा, "मैंने देशभक्ति से भरी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' देखी। ग्राउंड जीरो की कहानी बीएसएफ के बहादुर अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे जी के साहस और शौर्य पर बनी है। यह फिल्म कश्मीर में एक खूंखार आतंकी और 2001 में संसद व अक्षरधाम मंदिर पर हुए आतंकी हमलों के मुख्य षड्यंत्रकारी गाजी बाबा को मार गिराने के लिए उनके अदम्य साहस की कहानी है।

 

 

बता दें कि नई दिल्ली के हाई-प्रोफाइल राजनयिक क्षेत्र चाणक्यपुरी में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। रविशंकर प्रसाद प्रीमियर में शामिल हुए और बीएसएफ जवानों, इमरान हाशमी और ‘ग्राउंड जीरो’ टीम के साथ फिल्म देखी। 18 अप्रैल को फिल्म की श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर और विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। 38 सालों में पहली बार किसी फिल्म की श्रीनगर में स्क्रीनिंग हुई थी ।

 

2001 में भारतीय संसद पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तरफ से अलग-अलग अभियान चलाए गए थे। इस हमले के तार आतंकी गाजी बाबा से जुड़े हुए थे, जिसकी वजह से कश्मीर घाटी में जुलाई 2003 में ग्राउंड जीरो मिशन चला गया था, जिसका नेतृत्व बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे ने किया था।

 

ग्राउंड जीरो फिल्म की थीम गाजी बाबा आतंकवादी के ऑपरेशन पर है। गाजी बाबा आतंक की दुनिया का वो नाम था, जिसे संसद हमले, कंधार आईसी-814 हाइजैक और दिल्ली के अक्षरधाम जैसे कई हाईप्रोफाइल हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता था। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इन चीफ मसूद अजहर का राइट हैंड भी था। 2001 के संसद हमले के बाद से इसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई थी। बीएसएफ की तरफ से चलाए गए स्पेशल ऑपरेशन से गाज़ी बाबा का खात्मा किया गया था। ग्राउंड जीरो मिशन के दौरान पता लगा था कि गाजी बाबा को कोड नेम- 39 के जरिए बुलाया जाता था।

 

ग्राउंड जीरो फिल्म के निर्देशक तेजस देवस्कर हैं और फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं। अभिनेता इमरान हाशमी के साथ सई ताम्हणकर, जोया हुसैन और मुकेश तिवारी जैसे कई सितारे भी नजर आएंगे। इमरान हाशमी की एक्शन फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

For more visit  The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?