Dark Mode
  • day 00 month 0000
Pahalgam Attack 2025: चिराग पासवान का सख्त बयान

Pahalgam Attack 2025: चिराग पासवान का सख्त बयान

Pahalgam Terror Attack- जम्मू-कश्मीर के Pahalgam attack 2025 ने देश को एक बार फिर आतंक की सिहरन से भर दिया है। पर्यटकों पर गोलियों की बौछार कर आतंकियों ने यह दर्शाने की कोशिश की कि Terrorism in India अब भी एक गंभीर चुनौती बना हुआ है। इस हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan statement सामने आया है, जिसने न सिर्फ आम जनता के आक्रोश को स्वर दिया, बल्कि सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई। उन्होंने कहा कि यह एक "कायराना हरकत" है और देश इसका करारा जवाब देगा। Security in Jammu Kashmir पर सवाल उठाते हुए उन्होंने यह भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार कठोरतम कार्रवाई करेगी। इस घटना में बिहार के रोहतास निवासी IB अधिकारी मनीष रंजन की हत्या ने इस आतंक की त्रासदी को और भी गहरा बना दिया है। पासवान ने भावुक होते हुए कहा कि मनीष रंजन एक अधिकारी ही नहीं, एक बेटा, पिता और पति थे जिन्हें आतंक ने छीन लिया। उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा उनके बलिदान को याद रखेगा। Jammu Kashmir terror news में यह हमला न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाला है। India terror response को लेकर चिराग पासवान ने यह स्पष्ट किया कि यह केवल एक हमले का जवाब नहीं होगा, बल्कि आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कश्मीर में इस तरह की घटनाएं देश की एकता और अखंडता को तोड़ नहीं सकतीं। उनकी बातों से यह साफ था कि यह बयान केवल शोक व्यक्त करने तक सीमित नहीं, बल्कि आने वाले समय में केंद्र सरकार की कार्यनीति का संकेत भी है। Chirag Paswan statement, Jammu Kashmir terror news और Pahalgam attack 2025 जैसे मुद्दों ने एक बार फिर देश में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की भावना को मजबूती दी है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?