Dark Mode
  • day 00 month 0000
AI Tools :  भारत सरकार ने सभी AI एप पर लगाया प्रतिबंध, कर्मचारी भूलकर भी न करें AI Tools इस्तेमाल

AI Tools : भारत सरकार ने सभी AI एप पर लगाया प्रतिबंध, कर्मचारी भूलकर भी न करें AI Tools इस्तेमाल

AI Tools :   AI टूल्स को लेकर भारतीय वित्त मंत्रालय का एक्शन सामने आया है। वित्त मंत्रालय ने सख्त आदेश देते हुए सभी सरकारी कर्मचारियों को एआई टूल्स का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया। वहीं अब उनका इस्तेमाल सरकारी उपकरणों पर नहीं किया जा सकता।

 

AI Tools :  भारत सरकार ने सभी AI एप पर लगाया प्रतिबंध, कर्मचारी भूलकर भी न करें AI Tools इस्तेमाल

AI टूल्स पर वित्त मंत्रालय का फैसला
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के इस्तेमाल को लेकर दुनियाभर में अफरातफरी मची हुई है। इसी बीच भारतीय वित्त मंत्रालय ने भी एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके मुताबिक अब एआई टूल्स का इस्तेमाल सरकारी कर्मचारी नहीं करेंगे और ना ही सरकारी उपकरणों में नहीं किया जाएगा। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश में चैटजीपीटी, डीपसीक जैसे अन्य एआई टूल्स जिनका नियंत्रण देश से बाहर है।

 

ये भी पढ़े- Technology : 8 फरवरी को बंद रहेगी इस बैंक की UPI सर्विस, यूजर्स पर पड़ेगा गहरा असर, जानें क्या है वजह

 


सुरक्षा को देखते हुए लिया फैसला

 

AI Tools :  भारत सरकार ने सभी AI एप पर लगाया प्रतिबंध, कर्मचारी भूलकर भी न करें AI Tools इस्तेमाल

संयुक्त सचिव की ओर से हस्ताक्षरित इस आदेश में कहा गया है कि- सरकारी कंप्यूटरों पर एआई-सक्षम एप्लिकेशन का उपयोग गोपनीय सरकारी जानकारी को खतरे में डाल सकता है। जिसको ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने सभी कर्मचारियों को आधिकारिक उपकरणों पर ऐसे टूल्स के उपयोग से बचने की सलाह दी है। यह आदेश वित्त सचिव की मंजूरी के बाद जारी किया गया है और साथ ही इसे राजस्व, आर्थिक मामलों, व्यय, सार्वजनिक उपक्रम, DIPAM और वित्तीय सेवाओं सहित प्रमुख सरकारी विभागों को भेजा गया है।


वैश्विक स्तर पर AI को लेकर बढ़ती चिंताएं

AI Tools :  भारत सरकार ने सभी AI एप पर लगाया प्रतिबंध, कर्मचारी भूलकर भी न करें AI Tools इस्तेमाल

बता दें कि AI टूल्स को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चिंताएं बढ़ती नजर आ रही है। वहीं कई ऐसे एआई मॉडल है जिनमें ChatGPT भी शामिल है। यूजर्स इनपुट को बाहरी सर्वरों पर प्रोसेस करते है, जिससे डेटा लीक होने की आशंका बनी रहती है। इससे पहले भी कई निजी कंपनियों और वैश्विक संगठनों ने भी एआई टूल्स के उपयोग को सीमित कर दिया है ताकि संवेदनशील डेटा के गलत इस्तेमाल से बचा जा सके। साथ ही इटली और ऑस्ट्रेलिया ने भी चाइनीज एआई टूल डीपसीक को बैन किया है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?