
भारत-ब्रिटेन ने फ्री ट्रे़ड डील पर किए साइन, विदेशी सामान होंगे सस्ते
-
Manjushree
- July 24, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Of India) ब्रिटेन दौरे पर है। जहाँ उन्होंने ब्रिटेन पीएम किएर स्टार्मर (Keir Starmer) से लंदन में मुलाकात की। दोनों देशों के बीच व्यापार के लेन-देन पर चर्चा हुई। इस दौरान 24 जुलाई, गुरुवार को भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर साइन हुए।
भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड डील से दोनों देशों के चीजों का लेन-देन और व्यापार अब पहले से आसान हो जायेगा। रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। India UK Trade Agreement 2025 भारत के युवाओं के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने के अवसर बढ़ेंगे।
भारत-UK व्यापार समझौता से भारत में विदेशी सामान सस्ते होंगे और भारत को भी निर्यात में एक बढ़त मिलेगी। भारत के श्रम-प्रधान निर्यात क्षेत्रों जैसे कपड़ा, चमड़ा, जूते, फर्नीचर, रत्न और आभूषण, तथा खेल सामग्री को ब्रिटेन के बाजार में कम कीमतों पर बिक्री होगी। अधिकारियों ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते लागू होने पर 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात पर ब्रिटेन में शुल्क नहीं लगेगा।
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपने आधिकारिक आवास 'चेकर्स' में स्वागत किया। दोनों नेताओं ने वार्ता से पहले अकेले में बातचीत की। पीएम मोदी ने प्रेस वार्ता में कहा कि हम UK Government और प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर का धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और वादा किया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ है।
भारत-UK फ्री ट्रे़ड डील करने के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ने कहा कि भारत के साथ एक ऐतिहासिक समझौते का मतलब ब्रिटेन में रोजगार, निवेश बढ़ेंगे और हजारों नौकरियां पैदा होंगी। फ्री ट्रेड डील से कारोबार के नए अवसर पैदा होंगे।
दोनों देशों के बीच Free Trade Agreement में एक अहम नियम यह रखा गया है कि इससे ब्रिटेन में काम कर रहे भारतीय कर्मियों को सामाजिक सेवा के लिए किए जाने वाले भुगतान से तीन साल की छूट मुहैया कराई जाएगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1801)
- अपराध (136)
- मनोरंजन (293)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (752)
- खेल (355)
- धर्म - कर्म (549)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (539)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (49)
- राजस्थान (432)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (198)
- दिल्ली (220)
- महाराष्ट्र (142)
- बिहार (131)
- टेक्नोलॉजी (169)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (92)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (330)
- वीडियो (1035)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (70)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..