Dark Mode
  • day 00 month 0000
अश्लील कंटेंट पर सरकार की कार्रवाई, बैन किए गए ULLU और ALTT जैसे ऐप्स

अश्लील कंटेंट पर सरकार की कार्रवाई, बैन किए गए ULLU और ALTT जैसे ऐप्स

OTT ऐप्स बैन को लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) ने ULLU ऐप और ALTT ऐप समेत 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करने का आदेश दिया है। मंत्रालय का कहना है कि ये ऐप्स देशभर में अश्लील कंटेंट और आपत्तिजनक वीडियो परोस रहे थे।

 

सरकार की अश्लील कंटेंट पर कार्रवाई के पीछे मुख्य कारण यह बताया गया है कि इन OTT ऐप्स और वेबसाइट्स पर नियमों को ताक पर रखकर लगातार अश्लीलता फैलाने वाला कंटेंट डाला जा रहा था। मंत्रालय ने साफ किया है कि डिजिटल इंडिया नियम और IT एक्ट 2021 के तहत यह कार्रवाई की गई है। कई OTT ऐप्स बिना किसी सेंसर या सर्टिफिकेशन के आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित कर रहे थे। यह डिजिटल इंडिया नियम का सीधा उल्लंघन है।

 

OTT ऐप्स बैन करके सरकार यह संदेश देना चाहती है कि अश्लीलता फैलाने वालों पर कोई रहम नहीं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक, लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ये ऐप्स युवा वर्ग और नाबालिगों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं।

 

ULLU ऐप, ALTT ऐप, Desiflix, BigShots App जैसे लोकप्रिय 25 ऐप्स को बैन करने की सूची बनाई गई है। OTT प्लेटफॉर्म पर सेंसरशिप को लेकर पहले से ही बहस चल रही थी, लेकिन अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सख्त कदम उठाया है। इन ऐप्स के जरिए बोल्ड और गैरकानूनी वीडियो बड़ी संख्या में यूजर्स तक पहुंचाए जा रहे थे। सरकार ने सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) को इन 25 ऐप्स और वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

 

OTT ऐप्स बैन की सूची में कुल 25 ऐप्स और उनकी संबंधित वेबसाइट्स शामिल हैं। इनमें नाम हैं – ALTT, ULLU, Desiflix, Big Shots App, Boomex, Navarasa Lite, Kangan App, Look Entertainment, Hitprime, Feneo, ShowX, Gulab App, Sol Talkies, Bull App, Jalva App, Fugi, Mojflix, Wow Entertainment,  Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP,  Triflicks जैसे केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISP) द्वारा ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है।

 

यह पहली बार नहीं है जब OTT अश्लीलता विवाद को लेकर सरकार ने सख्त कदम उठाया हो। इससे पहले मार्च 2024 में भी मंत्रालय ने 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स, और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को अश्लील कंटेंट फैलाने के आरोप में बैन किया था।

सरकार ने यह भी साफ किया है कि अगर कोई और OTT प्लेटफॉर्म डिजिटल इंडिया नियम और IT कानून का पालन नहीं करता है, तो भविष्य में उनके खिलाफ भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। OTT ऐप्स बैन की यह प्रक्रिया अब रेगुलर निगरानी का हिस्सा बन सकती है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?