Dark Mode
  • day 00 month 0000
स्वतंत्रता दिवस 2025: पीएम मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार लहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस 2025: पीएम मोदी ने लाल किले पर 12वीं बार लहराया तिरंगा

Independence Day इस बार भारत ने स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ (79th anniversary of independence) बड़े ही गर्व और उत्साह के साथ पूरे देशभर में मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) की प्राचीर से लगातार 12वीं बार तिरंगा फहराया । अब पूरा देश इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor), राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और युवा सशक्तिकरण पर जोर दिया।

पीएम मोदी ने लाल किले पर लहराया 12वीं बार तिरंगा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का लाल किले से संबोधन अब एक परंपरा बन चुका है। वहीं स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) के अवसर पर उन्होंने देश की जनता को याद दिलाया कि- हम आज जहां हैं, वहां तक पहुंचने के पीछे करोड़ों भारतीयों का बलिदान और परिश्रम है। इस बार उन्होंने विशेष रूप से ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) का उल्लेख किया, जो पिछले 100 दिनों से देश की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित हो रहा है। Happy 79th Independence Day के इस मौके पर लाल किला (Red Fort) केवल ऐतिहासिक प्रतीक नहीं रहा, बल्कि एक ऐसे मंच में तब्दील हो गया जहां से भारत के भविष्य की रूपरेखा पेश की गई है।

पीएम मोदी ने किया ऑपरेशन सिंदूर का ज्रिक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने भाषण में बताया कि- ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि यह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति का एक नया अध्याय है। उन्होंने कहा कि- इस ऑपरेशन ने भारत की सीमाओं को पहले से ज्यादा मजबूत किया है। स्वतंत्रता दिवस 2025 पर इस ऑपरेशन (Operation Sindoor) के 100 दिन पूरे हुए, और इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने सभी सुरक्षाबलों को सलाम किया। इसी के साथ Happy 79th Independence Day पर यह संदेश साफ था, भारत अब सिर्फ आत्मनिर्भर नहीं, बल्कि आत्मरक्षित भी है।

विकास और युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं

स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दो बड़े ऐलान किए है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि- दीवाली तक जीएसटी रिफॉर्म, जिससे मध्यम वर्ग और छोटे व्यापारियों को टैक्स में राहत मिलेगी। इसी के साथ प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना, जिसके तहत पहली बार प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले युवाओं को ₹15,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। बताया जा रहा है कि यह ऐलान 3.5 करोड़ युवाओं को सीधा फायदा पहुंचाएगा।

सुरक्षा और मौसम का विशेष ध्यान

बताया जा रहा है कि लाल किला (Red Fort) और आसपास के इलाकों की सुरक्षा के लिए 11,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और 3,000 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए। ऊँची इमारतों पर स्नाइपर्स, ड्रोन और आधुनिक तकनीकों की मदद से निगरानी की गई। मौसम विभाग ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के दिन दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन समारोह पूरी गरिमा के साथ संपन्न हुआ।

RSS की 100वीं वर्षगांठ का सम्मान

Happy 79th Independence Day के अवसर पर पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS की 100वीं वर्षगांठ का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि- RSS का सेवा, समर्पण और अनुशासन देश की नींव को मजबूत करते हैं। पर उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को लाल किले से नमन किया।

स्वतंत्रता दिवस 2025 का थीम


बता दें कि स्वतंत्रता दिवस 2025 (Independence Day 2025) का थीम ‘नया भारत’ रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने भाषण में बार-बार इस बात पर जोर दिया कि भारत अब केवल विकासशील देश नहीं रहा, बल्कि एक विकसित राष्ट्र की ओर अग्रसर है। लाल किला (Red Fort) सिर्फ भारत के इतिहास का गवाह नहीं है, बल्कि भारत के भविष्य का भी मंच है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?