Dark Mode
  • day 00 month 0000
ICC T20 Rankings: हार्दिक और तिलक ने लगाई लम्बी छलांग

ICC T20 Rankings: हार्दिक और तिलक ने लगाई लम्बी छलांग

ICC T20 Rankings: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। लगातार दो शतक जड़ने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा 69 पायदान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक पहली बार टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं।

 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक का ऑलराउंड प्रदर्शन

हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की हालिया सीरीज के दौरान कुछ अच्छी पारियां खेली थीं। लिविंगस्टोन के अलावा हार्दिक ने नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ा था। इस सीरीज में 31 वर्षीय हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। चार मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हार्दिक ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली थी।

 

तिलक वर्मा ने लगाई जबरदस्त छलांग

प्लेयर ऑफ द सीरीज और उभरते हुए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतकों का काफी फायदा मिला। वह 280 रन बनाकर सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने 69 पायदान की लंबी छलांग लगाई। वह इस समय टी20 में भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं और पहले स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड के फिल साल्ट से पीछे हैं। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे एक पायदान पीछे यानी चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

 

सैमसन को भी रैंकिंग में फायदा

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक लगाने वाले संजू सैमसन टी20 बल्लेबाजों की सूची में 17 पायदान चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ट्रिस्टन स्टब्स तीन पायदान चढ़कर 23वें स्थान पर और हेनरिक क्लासेन छह पायदान चढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अन्य बल्लेबाजों में श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल मेंडिस तीन पायदान चढ़कर टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में संयुक्त 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं और वेस्टइंडीज के शाई होप 16 पायदान चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

गेंदबाजों की रैंकिंग में अर्शदीप को फायदा

इस बीच, पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस 10 पायदान चढ़कर सूची में 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टी20 गेंदबाजों में सबसे ज्यादा फायदा ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी एडम जाम्पा और नाथन एलिस को हुआ है। भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन पायदान चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?